पुलिस चोकी फर्कपुर की टीम ने एक युवक को 9 ग्राम हेरोइन (स्मैक) सहित किया गिरफ्तार।
यमुनानगर, सच की ध्वनि- 19.03.2025
पुलिस चोकी फर्कपुर की टीम ने एक युवक को 9 ग्राम हेरोइन (स्मैक) सहित किया गिरफ्तार।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल के दिशा निर्देशानुसार जिला पुलिस की सभी इकाइयां नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में कार्य करते हुए पुलिस चौकी फर्कपुर की टीम ने एक युवक को 9 ग्राम हेरोइन (स्मैक) सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इंचार्ज मनोज कुमार ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति जोड़ियां गुरुद्वारे के पीछे नशीले पदार्थों के साथ खड़ा है। इस सूचना पर एएसआई सुनील कुमार, सिपाही लोकेश, परमजीत, चंचल कुमार की टीम का गठन किया गया। टीम ने तुरंत मौका पर पहुंचकर एक युवक को काबू किया। पूछताछ पर जिसकी पहचान पुराना हमीदा निवासी जिंदा हसन पुत्र जान मोहम्मद के नाम से हुई। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट ETO ललित यादव को बुलाया गया। जिनके सामने युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जे 9 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।