श्री गीता भवन मंदिर के द्वारा रामनवमी के उपलक्ष्य में प्रभात फेरी का आयोजन
शनिवार को श्री गीता भवन मंदिर के द्वारा रामनवमी के उपलक्ष् प्रभात फेरी का आयोजन किया गया प्रभात फेरी J Block से शुरू होकर F 29 पर संपन्न हुई गीता प्रचार समिति के अध्यक्ष सुभाष सेठी ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रभात फेरी का आयोजन किया जा रहा है जो की 2 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल को संपन्न होगी आज क्या सिटी कॉलोनी के निवासियों के द्वारा जगह-जगह प्रभात फेरी का स्वागत किया गया तथा पुष्प वर्षा की गई प्रभात फेरी में भजन कीर्तन करते हुए यह प्रभात फेरी अनूप गर्ग के निवास स्थान पर संपन्न हुई जहां पर आरती करके प्रभात फेरी को विश्राम दिया गया तथा बाद में एक प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर जय सिटी खेड़ा एवं शिव मंदिर के प्रधान विनोद गुप्ता सेक्रेटरी दिनेश चंद्र सिंगल राकेश सिंगला दीपक अग्रवाल सुभाष बत्रा राहुल बत्रा बलकार सैनी उपस्थित है