निगम कमिश्नर सफाई कर्मचारियों की माँगो को लेकर कर रहे है टालमटोल-पपलानिगम कमिश्नर सफाई कर्मचारियों की माँगो को लेकर कर रहे है टालमटोल-पपला
निगम कमिश्नर सफाई कर्मचारियों की माँगो को लेकर कर रहे है टालमटोल-पपला
यमुनानगर-22 मार्च। नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा शाखा यमुनानगर कार्यकारिणी की एक विशेष बैठक नगर निगम यूनियन कार्यालय में सम्पन्न हुई। इसकी अध्यक्षता इकाई सचिव पपला व संचालन उपप्रधान बलदीप तुम्बी ने किया बैठक में मुख्य तौर पर उपस्थित महासचिव माँगे राम ने बताया कि नगर निगम यमुनानगर व जगाधरी में कार्यरत सफ़ाई कर्मचारियों के 18 सूत्रीय माँग पत्र को लेकर निगम कमिश्नर व अन्य अधिकारियों के साथ कई दौर की लिखित व मौखिक तौर पर वार्ता हो चुकी है निगम में कार्यरत पे-रोल,नियमित व अन्य ठेका कर्मचारियों की लंबित माँगो में मुख्य तौर पर पे-रोल सफाई कर्मचारियों का दिसम्बर 2017 से बढ़े हुए समान काम समान वेतन का एरियर,सभी तरह के सफाई कर्मचारियों के वर्दी,जूत्ते, एलटीसी का लाभ देने,100-100 गज के प्लॉट देने,सफाई दारोगाओं को प्रमोशन देकर ग्रेड-पे देने,हाजिरी पर शैड बनवाने,नियमित कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के समय लिव-इन-कैशमेंट देने,बेगार प्रथा बन्द करवाने व अन्य माँगो को लेकर निगम अधिकारियों का रैवया टालमटोल वाला रहा है अधिकारियों के इस रैवये को लेकर जिला के तमाम सफाई कर्मचारियों में भारी गुस्सा व रोष पनप रहा है। संघ नेताओं ने माँग पत्र को माननीय मुख्यमंत्री,शहरी स्थानीय निकाय मंत्री,महानिदेशक,उपायुक्त व जिला के पुलिस अधीक्षक को प्रेषित कर निगम कमिश्नर को भेज दिया है अगर निगम प्रशासन द्वारा 26 मार्च तक यूनियन शिष्टमंडल को बुलाकर माँगो का समाधान करवाने का प्रयास नही किया तो जिले के तमाम सफाई कर्मचारी नगर निगम कार्यालय गेट पर अनिश्चितकालीन धरना लगाकर अपना कड़ा विरोध दर्ज करवाएंगे इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस अवसर पर प्रवेश प्रोचा राजकुमार धारीवाल, रमन,सोरन डलोर,रमेश,श्याम लाल,जीतो,कमलेश आदि उपस्थित रहें।