जगाधरी के उधमगढ़ वार्ड नंबर 3 के अंदर एक सप्ताह पहले बनी सड़क उखड़ी,गली निर्माण में लगे भ्रष्टाचार के आरोप।
जगाधरी के उधमगढ़ वार्ड नंबर 3 के अंदर एक सप्ताह पहले बनी सड़क उखड़ी,गली निर्माण में लगे भ्रष्टाचार के आरोप। 70 लाख रुपए की लागत से बनी सड़क एक सप्ताह में बैठी। बताया जा रहा है की जिस फिरनी वाली सड़क में टाइल लगाई है उसमें घटिया किस्म की टाइल लगाई है और उसमें रॉ मैटेरियल भी घटिया किस्म का लगाया गया है तभी यह यह सड़क एक सप्ताह भी नहीं चली। कस्बावासियों
रमेश धीमान, जगमाल सैनी, जसपाल कश्यप, विमल कुमार, कमल कुमार, पूर्व सरपंच मामराज, डॉ रामकुमार पवार आदि ने बताया कि यह सड़क पाल सिंह के घर से लेकर रतनलाल धीमान के घर तक निकट जन स्वास्थ्य विभाग तक जाती है। लोगों का कहना है कि इस सड़क को बने हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ और यह सड़क अभी से टूटनी शुरू हो गई है। कस्बावासियों का कहना है कि इसकी हम शिकायत किसको दें ना ठेकेदार इस पर ध्यान दे रहा है और ना ही प्रशाशन। ठेकेदार ने इसमें जो सामग्री लगाई हुई है वह घटिया लगाई हुई है। तभी यह एक हफ्ता पहले बनी थी और आज यह टूट गई है।