धार्मिक, राजनैतिक और सामाजिक कार्यक्रमों में भीड़ इक्ठ्ठी करने पर कार्रवाई के दिए निर्देश
यमुनानगर, 29 अगस्त(सच की ध्वनि)- उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि गृह मंत्री हरियाणा द्वारा भारत सरकार के उन आदेशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के आदेश जारी किए गए हैं। जिनके तहत धार्मिक, राजनैतिक और सामाजिक कार्यक्रमों में भीड़ इक्ठ्ठी करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए गृहमंत्री द्वारा यह आदेश जारी किए गए हैं।
उपायुक्त ने बताया कि जिला के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि यमुनानगर जिला की सीमा में इन आदेशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी धार्मिक, राजनैतिक और सामाजिक कार्यक्रमों तथा सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ इक्ठ्ठी नहीं होनी चाहिए। सरकार द्वारा पहले ही ऐसे आयोजनों पर प्रतिबंध लगाया हुआ हैं। उन्होंने जिलावासियों से भी अपील की है कि वे सरकार के इस निर्णय की अनुपालना में अपना सहयोग दें और यदि किसी स्थान पर भीड इक्ठ्ठी होती है तो उसकी सूचना तुंरत प्रशासन को दें। उन्होंने जिला के सभी एसडीएम और पुलिस अधिकारियों को भी इन आदेशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।