शिक्षा बोर्ड से तीन अधिकारी/कर्मचारी हुए सेवानिवृत
भिवानी, 31 अगस्त (सच की ध्वनि)- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से ईश कुमार(संयुक्त-सचिव), भगत राम (सहायक-गोपनीय-ाा) 58 वर्ष की आयु एवं बलबीर सिंह सैनी (सहायक विशेष परीक्षा सैल) स्वेच्छा से आज सेवानिवृत हुए। जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एंव सचिव राजीव प्रसाद, हप्रसे ने बताया कि ईश कुमार, संयुक्त-सचिव 36 वर्ष 07 महीने 19 दिन, भगत राम, सहायक 26 वर्ष 01 महीने 14 दिन एवं बलबीर सिंह सैनी 30 वर्ष 11 महीनें 26 दिन तक बोर्ड में अपनी सेवाएं देने उपरान्त सेवानिवृत हुए हैं। उन्होंनेे सेवानिवृत हुए तीनों अधिकारी/कर्मचारी के कार्यों की सराहना की तथा उनके सुखद एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान रखते हुए इनकी सेवानिवृति पर बहुत ही संक्षिप्त प्रोग्राम किया गया तथा इन कर्मचारियों को भेंट स्वरूप स्मृति चिन्ह व उपहार देकर शिक्षा बोर्ड से सेवानिवृत किया गया। इस अवसर पर बोर्ड के अधिकारीगण उपस्थित रहे।