यमुनानगर

शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन लगातार 80वें दिन भी रहा जारी

यमुनानगर, 2 सितम्बर(सच की ध्वनि)- हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के आह्वान पर जिला यमुनानगर के अध्यापकों द्वारा अपना क्रमिक अनशन एवं विरोध प्रदर्शन लगातार 80वें दिन भी जारी रखा गया। आज के अनशन की शुरुआत संयोजक सयुंक्त शिक्षक संघर्ष समिति रामस्वरूप शर्मा द्वारा चार अध्यापकांे विरेंद्र कुमार, यशवंत राणा, सतप्रकाश पोसवाल व सुनील कुमार को माला पहनाकर बिठाते हुए की गई। रामस्वरूप शर्मा ने सरकार के तानाशाही रवैये की निंदा करते हुए सरकार से इन अध्यापकों की सेवाएं पुनः बहाल करने की मांग की। इसके पश्चात सरकार ने 23 अगस्त को पीटीआई की लिखित परीक्षा ली है उसमें बड़े स्तर पर धांधली हुई है। इस परीक्षा को रद्द कराने के लिए उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जो शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति की राज्य कार्यकारिणी के निर्देशानुसार दिया गया। इस अवसर पर आशा वर्कर यूनियन जिला प्रधान गुरिंदर कौर व जिला सचिव नीरू बाला, सीटू नेता राम कुमार, सुनीता रानी, परमजीत कौर, वीरेंदर कुमार, शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति जिला प्रधान यशवंत राणा आदि मौजूद रहे।

Twitter
02:40