यमुनानगर

साक्षरता, शिक्षा और टेक्नोलॉजी, समावेशी लोकतान्त्रिक सशक्तिकरण की जरूरी कड़ियां है: आहलूवालिया

-पोस्टर मेकिंग में वसुधा शर्मा और स्लोगन राइटिंग में अमितोज कौर ने मारी बाजी

-विश्व साक्षरता दिवस पर प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

यमुनानगर, 8 सितम्बर(सच की ध्वनि) – संतपुरा स्थित गुरू नानक गल्र्स काॅलेज में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर ऑनलाइन पोस्टर मेंकिंग और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिताएं करवाई गई। जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। निर्णायक मंडल में डॉ. अनु अतरेजा, शम्मी बजाज और कर्मजीत कौर शामिल रहे। जिनके द्वारा प्रतियोगिताओं के परिणाम भी ऑनलाइन घोषित किए गए। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में वसुधा शर्मा प्रथम, शालू द्वितीय, मुस्कान आनंद तृतीय और रिया ठाकुर ने सांत्वना पुरस्कार जीता। वहीं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में अमितोज कौर प्रथम, महकदीप कौर द्वितीय और आरती गिरि तृतीय स्थान पर रही। काॅलेज की कार्यकारी प्रिंसिपल पूनम कौर आहलूवालिया ने सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि साक्षरता, शिक्षा और टेक्नोलॉजी, समावेशी लोकतान्त्रिक सशक्तिकरण की जरूरी कड़ियां हैं। उन्होंने कहा कि आज के दिन सभी को आत्म निर्भर भारत, सक्षम भारत और साक्षर शिक्षित भारत के निर्माण का संकल्प लेना चाहिए। काॅलेज निदेशक डाॅ वरिन्द्र गांधी ने सभी विजेता छात्राओं को बधाई दी और सभी को देश की साक्षरता दर को बढ़ाने के लिए अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

Twitter