जो फिट है वो हिट हैः डॉ. बाजपेयी
यमुनानगर, 08 सितम्बर(सच की ध्वनि)- भारत सरकार द्वारा चलाए गए फिट इंडिया प्रोग्राम में महाराजा अग्रसैन महाविद्यालय जगाधरी में डॉ. विजय चावला एवं डॉ. राखी के नेतृत्व में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत आज गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। लें. प्रौ. अनिल कुमार मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत कॉलेज प्राचार्य डॉ. पी.के. बाजपेयी द्वारा की गई। डॉ. बाजपेयी ने विद्यार्थियों को प्रधानमन्त्री द्वारा चलाई जा रही फिट इंडिया मूवमेंट गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को घर पर रहकर फिट रहने के लिए साईकिल चलाना, दौड़ लगाना, योगा करना इत्यादि करने को कहा। मुख्य वक्ता लें अनिल कुमार ने विद्यार्थियोें को फिट रहने के गुर बताते हुए प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए फिट इंडिया कार्यक्रम की सराहना की एवं विद्यार्थियों को फिट रहने के लिए खेलकूद का महत्व बताया।