शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन लगातार 105वें दिन भी रहा जारी
यमुनानगर, 27 सितंबर (सच की ध्वनि): शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के आह्वान पर जिला यमुनानगर के अध्यापकों द्वारा अपना क्रमिक अनशन एवं धरना प्रदर्शन लगातार 105वें दिन भी जारी रखा गया। आज के अनशन की शुरुआत संयोजक सयुंक्त शिक्षक संघर्ष समिति रामस्वरूप शर्मा द्वारा चार अधयापकों सुनील कुमार, रमेश कुमार, जैब सिंह व रमेश शर्मा को माला पहनाकर बिठाते हुए की गई। आज धरना स्थल पर रामस्वरूप शर्मा व सीटू नेता विनोद त्यागी ने सरकार की संवेदन हीन प्रवृत्ति की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि ये निर्दोष पीटीआई लगभग चार महीने से सड़कों पर मारे मारे घूम रहे हैं। सरकार इनके प्रति मानवीय रुख अपनाते हुए इनकी सेवाएं पुनः बहाल कर इनके परिवारों को बचाने का काम करें। इस अवसर पर विनोद त्यागी, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ नेता प्रीतम सिंह बालियान, डेरा बाबा लाल दास कपाल मोचन से अमरनाथ, अशोक कुमार, परमजीत सिंह, राकेश कुमार, नैब सिंह, परमजीत कौर, हरियाणा शारीरिक संघर्ष समिति जिला प्रधान यशवंत राणा व अन्य मौजूद रहे।