यमुनानगर

श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति ने 151 असहाय परिवारों को निशुल्क मासिक राशन वितरित किया

यमुनानगर, 4 अक्तूबर(सच की ध्वनि): गौरी शंकर मंदिर में श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति के सदस्यों द्वारा 151 असहाय परिवारों को निशुल्क मासिक राशन वितरित किया गया। जिसमें आटा, चीनी, दाले, साबुन व सर्फ आदि वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रधान भारत भूषण बंसल, जितेंद्र गुप्ता, केवल कृष्ण सैनी, अनिल छाबड़ा, विनीत पुनैनी, गौतम छाबड़ा, संजीव नागपाल, जितेंद्र गांधी, चुनी लाल, प्रेम गर्ग, राकेश ओबेराय, कृष्ण लाल छाबड़ा, नीरज कालड़ा, अनिल महेंद्र, योगेश दल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Twitter