रूसा से मिली 2 करोड़ की ग्रांट से जीएनजी कॉलेज की बिल्डिंग का किया जा रहा विस्तारीकरण
-छात्राओं की सुविधाओं के लिए क्लासरूम और पार्किंग की की जाएगी व्यवस्था
यमुनानगर, 22 अक्तूबर(सच की ध्वनि): लंबे इंतजार के बाद संतपुरा स्थित गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं की सुविधाओं के लिए बिल्डिंग के विस्तारीकरण का कार्य किया जा रहा है। निर्माण कार्य की शुरुआत कॉलेज निदेशक डॉ. वरिंदर गांधी द्वारा भूमि पूजन कर की गई। उन्होंने बताया कि रूसा से मिली दो करोड़ की ग्रांट और हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन, पंचकूला की मदद से और दिशा निर्देशन से यह निर्माण कार्य किया जा रहा है। कॉलेज की कार्यकारी प्रिंसिपल पूनम के अहलूवालिया ने बताया कि कॉलेज में क्लासरूम, पार्किंग और कॉरिडोर को बढ़ाने का काम किया जाएगा। जो कि आने वाले आठ माह में पूरा हो जाएगा। इस मौके पर हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन एसडीओ नरेश कौशिक, ठेकेदार जसविंदर मंदरा, सिमरनजीत सिंह, डॉ. सुखविंदर कौर, डॉ. मधु कपूर, डॉ. अमृत कौर, डॉ. अमिता शर्मा, डॉ. अंजू, डॉ. शक्ति, डॉ. रचना, डॉ. तरनदीप कौर व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।