यमुनानगर

सर्वपल्ली राधाकृष्णन स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा तेजस्विनी ने फहराया झंडा

सर्वपल्ली राधाकृष्णन स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा तेजस्विनी ने फहराया झंडा

-हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में हर्षोल्लास व राष्ट्र प्रेम की भावना से ओत-प्रोत होकर मनाया गया 74वां स्वतंत्रता दिवस

भिवानी, 15 अगस्त (सच की ध्वनि)- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में 74वां स्वतंत्रता दिवस बहुत हर्षोल्लास व राष्ट्र प्रेम की भावना से ओत-प्रोत होकर मनाया गया। बोर्ड प्रांगण में स्थित सर्वपल्ली राधाकृष्णन् स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा रही तेजस्विनी पुत्री संजय शर्मा द्वारा राष्ट्रीय ध्वजा रोहण किया गया। इन्होंने कॉमर्स संकाय में 500 में से 492 अंक अर्जित कर जिले में चैथा स्थान हासिल किया है। कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु निर्धारित नियमों की अनुपालना करते हुए यह कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद, हप्रसे ने कहा कि यह दिवस हम सभी देशवासियों में स्वाभिमान व देशभक्ति की भावना को उत्पन्न व विकसित करता है। उन्होंने भारत के वीर शहीदों, स्वतन्त्रता सेनानियों, महान देशभक्तों को सादर नमन किया तथा कहा कि इनके उत्सर्ग के फलस्वरूप ही हमारा देश परतंत्रता की बेडियों से मुक्त हुआ है तथा इनके आर्दशों व पद-चिन्हों पर चल कर ही हम भारत को विश्व शक्ति बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम मातृभूमि, मातृभाषा तथा माँ का ऋण नहीं उतार सकते।
उन्होंने कहा कि स्वतन्त्र भारत के चहुंमुखी विकास के लिए जितनी जिम्मेवारी सरकार, सेना व सिविल-पुलिस प्रशासन की है उतना ही दायित्व हर भारतवासी का भी है। इस महान दिवस पर हमें संकल्प लेना है कि हम नई ऊर्जा व उत्साह से अपने समाज व देश की तरक्की के लिए कार्य करेंगंे। हम बच्चों में नैतिक मूल्यों को सम्प्रेषित करें और उन्हें पुष्ट करें। जिससे हमारी भावी पीढ़ी योग्य, गुणी, राष्ट्रभक्त व यशस्वी बने। उन्होंने नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति का स्वागत किया और कहा कि स्वतन्त्रता प्राप्ति के पश्चात पहली बार ऐसी शिक्षा नीति आई है जो कि विशुद्ध भारतीय है तथा बच्चों में प्रतिभा व योग्यता को उल्लेखनीय रूप से बढ़ावा देगी। जिससे हमारा समाज व राष्ट्र और मजबूत बनेगा।
उन्होंने कहा कि आज स्वतन्त्रता दिवस की 74वीं वर्षगांठ के अवसर पर हमें एक और संकल्प लेना चाहिए और हमें स्वंय को परिस्थितियों के अनुकूल ढ़ालना है। वर्तमान में जब कोरोना जैसे एक सूक्ष्म जीवाणु ने पूरे विश्व को हिला कर रख दिया है, हमें अपनी सर्वागींण क्षमताओं में अभिवृद्धि करने के सतत प्रयास करने चाहिए।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आजादी के लिए भारतीयों ने अंग्रेजों से दीर्घकालीन संघर्ष के बाद स्वतंत्रता प्राप्त की, उसी प्रकार से हमें कोविड-19 महामारी पर भी विजय प्राप्त करनी है जिसके लिए सभी भारतीयों का कर्तव्य बन जाता है कि वे सरकार व कोरोना योद्धाओं जैसे डॉक्टरों, नर्सों, पुलिस, अन्य सम्बन्धित कर्मियों को पूर्ण सहयोग दें। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा इस महामारी की रोकथाम हेतु जारी दिशानिर्देशों की पूर्ण सख्ती से अनुपालना करें।
इस अवसर पर उन्होंने तेजस्विनी को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। तेजस्विनी के अतिरिक्त दसवीं एवं बाहरवीं कक्षा में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले सर्वपल्ली राधाकृष्णन् स्कूल के अन्य छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। सर्वपल्ली राधाकृष्णन् स्कूल की पूर्व छात्रा जैस्मीन द्वारा बोर्ड अध्यक्ष डाॅ जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद को स्वयं द्वारा तैयार किए गए उनके बहुत ही सुन्दर चित्र(पॉटे्रट) भेंट किए गए। बोर्ड अध्यक्ष व सचिव ने सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।

Twitter
07:44