जिला यमुनानगर की सभी 13 मण्डियों में कुल 6,23,387 मीट्रिक टन धान की की जा चुकी खरीद
यमुनानगर, 31 अक्तूबर(सच की ध्वनि): उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि जिला की सभी मण्डियों में धान की खरीद की जा रही है और 30 अक्तूबर तक जिला की सभी 13 मण्डियों में कुल 6,23,387 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि खरीदे गए धान में ग्रेड ए किस्म का 6,16,416 मीट्रिक टन, मूछल 2930 मीट्रिक टन तथा पूसा-1509 किस्म का 4041 मीट्रिक टन धान शामिल है। उन्होंने बताया कि जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता मामले नियंत्रक विभाग द्वारा 3,47,619 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 1,03,143 मीट्रिक टन, हरियाणा भण्डारण निगम द्वारा 1,65,654 मीट्रिक टन तथा मीलर्स व डीलर्स द्वारा 6971 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है।
उपायुक्त ने बताया कि बिलासपुर अनाज मण्डी में 55,200 मीट्रिक टन, छछरौली अनाज मण्डी में 77,732 मीट्रिक टन, गुमथला राव मण्डी में 7,304 मीट्रिक टन, जगाधरी अनाज मण्डी में 87,315 मीट्रिक टन, जठलाना अनाज मण्डी में 5,243 मीट्रिक टन, खारवन अनाज मण्डी में 11,408 मीट्रिक टन, प्रताप नगर अनाज मंडी में 1,41,018 मीट्रिक टन, सरस्वती नगर अनाज मण्डी में 87,122 मीट्रिक टन, रादौर अनाज मण्डी में 58,632 मीट्रिक टन, रणजीतपुर अनाज मण्डी में 30,734 मीट्रिक टन, रसूलपुर अनाज मंडी में 19,125 मीट्रिक टन, साढौरा अनाज मण्डी में 41,357 मीट्रिक टन तथा यमुनानगर अनाज मण्डी में 1197 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने किसानों से अपील की है कि किसान मंडी में अपनी धान की फसल सुखाकर ही लाएं ताकि किसानों को फसल का सही समय पर तथा उचित मुल्य मिल सकें। क्योंकि इस वर्ष खरीद कार्य ई-खरीद प्रणाली के तहत खरीद कार्य हो रहा है। जिसके लिए आवश्यक है कि किसान फसल लेकर मण्डी में आए तो अपना आधार कार्ड या मोबाईल साथ लेकर क्योंकि गेट पास तभी कटेगा जब किसान के पास आनलाईन ई-खरीद प्रक्रिया के तहत ओ.टी.पी. इन्द्राज होगा। उन्होंने सभी खरीद एजेंसियों को निर्देश दिए कि वे मण्डियों से खरीदे गए धान को जल्दी उठाने की व्यवस्था करें ताकि किसान सुविधापूर्ण तरीके से अपनी फसल बेच सके। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीद की जा रही है।
उन्होंने कहा कि किसान अनाज मण्डी में अच्छी तरह पकी हुई फसल लेकर आए ताकि उन्हें फसल बेचने में कोई दिक्कत न हों। उन्होंने मार्किट कमेटी के अधिकारियों को भी आदेश दिए कि वे मण्डियों में बिजली, पानी, शौचालय और साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समय-समय पर वह स्वयं अनाज मण्डियों को दौरा करके खरीद कार्य का जायजा भी लेंगे।