कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी का शहीदी दिवस व लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिवस किसान अधिकार दिवस के रूप में मनाया
यमुनानगर, 31 अक्तूबर(सच की ध्वनि): जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के शहीदी दिवस व लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को किसान अधिकार दिवस के रूप में मनाया गया। कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल चौहान ने बताया कि आज राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सैलजा के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के शहीदी दिवस व लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को किसान अधिकार दिवस के रूप में मनाया गया। किसान, मजदूर व आढ़ती के खिलाफ बनाए गए काले कानूनों के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने सभी जिला मुख्यालय के सामने महान विभूतियों को श्रद्धांजलि देने व सत्याग्रह धरना का आयोजन किया।
साढौरा विधायक रेनू बाला ने कहा कि सरकार लगातार किसानों और मजदूरों के खिलाफ कानून बना रहे है। जो देश-प्रदेश के लिए नुकसानदायक है। निर्मल चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से किसानों, मजदूरों और व्यापारियों के साथ है। आज महान विभूतियों का शहीदी दिवस व जन्म दिवस सत्याग्रह के रूप में मनाया गया और सरकार को चेताया गया कि यदि आपने यह काले कानून वापस नहीं लिए तो कांग्रेस पार्टी जिस प्रकार से सड़कों पर है। इससे और ज्यादा संख्या में किसान-मजदूर-व्यापारी के साथ मिलकर सरकार को उखाड़ने का काम करेगी।
इस अवसर पर साढौरा विधायक रेणु बाला, कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल चौहान, विशाल सैनी, श्याम सुंदर बत्रा, मांगे राम, धर्मपाल चौधरी, गोरख यादव प्रधान शुगर मिल यूनियन, विनय पार्षद, अमरजीत कोली पूर्व पार्षद, वसीम दाऊदी, परमजीत धीमान, राणा आस मोहम्मद, जगबीर, सुमन सैनी, निर्मल यादव, उषा, संतोष, उमा, रेखा, सुशीला, राजेश बरसान व भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।