पुराना रादौर रोड पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी भारी वाहनों की आवाजाही
यमुनानगर, 08 नवम्बर(सच की ध्वनि): शहर की सड़कों विशेषकर पुराने रादौर रोड पर बढ़ती वाहनों की भीड़भाड़ और यातायात की व्यवस्था के लेकर ट्रैफिक थाना प्रबंधक अजीत सिंह ने समाजसेवी व व्यापारी नेता महेन्द्र मित्तल व अन्य व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक में बढ़ती भीड़भाड़ व यातायात को व्यवस्थित करने बारे चर्चा हुई। मौके पर उपस्थित व्यापारियों ने अपनी समस्याएं ट्रैफिक थाना प्रबंधक के सामने रखी। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पुराना रादौर रोड़ पर भारी वाहनों की आवाजाही सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक नहीं होगी। उद्योग व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओं ने थाना प्रबंधक से निवेदन किया कि शहर में खाली पड़े मैदानों को वाहनों के लिये अस्थाई पार्किंग बनाई जाए। जिससे त्योहारों के सीजन में व्यापारियों का नुकसान होने से बचे और बाजार में ग्राहक सुगमता से आ सके। सरलता से सामान खरीद सके। बढ़ती भीड़भाड़ के कारण बाजार में लोग आने से कतराते हैं। जिससे व्यापारी वर्ग प्रभावित होता है। मौके पर ट्रैफिक एसएचओ ने व्यापारियों को पूर्ण सहयोग करने के लिए आश्वस्त किया। अजीत सिहं ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस का त्योहारों में भी व्यापारी वर्ग पूर्ण सहयोग मिलेगा। सामान खरीदने आ रहे लोगों को भी परेशानी नहीं होने दी जायेगा। पार्किंग व्यवस्था सुचारू करी जायेगी। इस मौके पर समाजसेवी व कार्यकारी अध्यक्ष संजय मित्तल, यमुनानगर शहरी अध्यक्ष ओमप्रकाश तलुजा, अनिल अग्रवाल, कमल, केवल कृष्ण मदान, योगेश गर्ग, मीराबाई मार्केट के प्रधान नरेश सागर, हरीश, मीत सिंह, सागर आदि उपस्थित रहे।