यमुनानगर

स्वयं सहायता समूह की प्रशिक्षित महिलाओं द्वारा हस्त निर्मित घरेलू उत्पादों को बेचने के लिए लगाए गए स्टॉल

यमुनानगर, 7 नवम्बर(सच का ध्वनि): जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी एवं जिला मिशन निदेशक हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन नवीन आहूजा के मार्गदर्शन में स्वयं सहायता समूह की प्रशिक्षित महिलाओं द्वारा हस्त निर्मित घरेलू उत्पादों को बेचने के लिए खंड रादौर में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यह कार्यक्रम 6 नवम्बर से 14 नवम्बर 2020 तक चलाया जाएगा। हरियाणा के पूर्व खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री कर्णदेव काम्बोज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर पूर्व खाद्य आपूर्ति राज्यमंत्री कर्णदेव काम्बोज ने कहा कि युवक-युवतियों को स्वरोजगार अपनाने के लिए सरकार द्वारा अनेकों योजनाएं चलाई है। उन्होंने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर होकर अपना व अपने परिवार का गुजारा कर रही है। उन्होंने कहा कि हमें स्वयं आत्मनिर्भर होकर दूसरें बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किए जाते हैं और महिलाएं इन प्रशिक्षण शिविरों में विभिन्न प्रकार के उत्पादों को बनाकर उन्हें आसानी से बाजार में बेच सकती है। सरकार द्वारा आत्मनिर्भर होकर स्वयं रोजगार चलाने के लिए आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है।
कार्यक्रम में डीपीएम देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि स्वयं सहायता समूह द्वारा आयोजित कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने बताया कि खंड रादौर के गांव बुबका, पुर्णगढ़, सढुरा, रादौरी, बकाना व पोटली की महिलाओं को प्रशिक्षित कर उनके द्वारा तैयार किए गए दीवाली के अवसर पर घर की सजावट का सामान फूल गुलदस्तें, पोट आदि के स्टाल लगाए गए हैं। इस अवसर पर समाजसेवी धनपत सैनी, खुर्दबन के सरपंच युवराज सिंह, अरविन्द मिश्रा, एलडीएफ एसोसिएट, विजय कुमार बुबका, मंजु, निशा, अमित काम्बोज आदि उपस्थित रहे।
Twitter
13:03