यमुनानगर जिला में मनाया गया पुलिस उपस्थिति दिवस।
सच की ध्वनि(ब्यूरो)यमुनानगर, 24 मार्चः पुलि
था
थाना शहर जगाधरी क्षेत्र में थाना प्रभारी सुभाष के नेतृत्व में मटका चौक जगाधरी से मुखर्जी पार्क, अग्रसेन चौक से त्रिवेणी चौक जगाधरी, बोरिया चौक से पंसारी बाजार खेड़ा चौक, बस स्टैंड जगाधरी चौक से अंबाला रोड पुलिस लाइन चौक तक, नाक का रक्षक विहार जगाधरी से गुलाब नगर चौक तक पैदल गस्त की गई।
थाना फर्क पुर क्षेत्र में थाना प्रभारी दीपचंद के नेतृत्व में प्रल्हाद पुरी से विष्णु नगर चुंगी तक,रेलवे फाटक फर्कपुर से गांव मंडेबर तक, ससौली रोड से गांव खेड़ी रागढ़ान तक,जोड़ियों नाका यमुनानगर से विश्वकर्मा चौक तक पैदल गस्त की गई।
थाना सदर यमुनानगर क्षेत्र में थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में शादीपुर मोड़ से खजूरी रोड तक, शादीपुर मोड से सहारनपुर रोड कैप्टन पेट्रोल पंप तक, पानसरा फाटक से तीर्थ नगर बाड़ी माजरा नहर पुल तक,पांसरा फाटक से बहरामपुर चौक तक, कैत मंडी मोड से कलानौर पुलिस चौकी तक पैदल गस्त की गई।
थाना गांधी नगर क्षेत्र में थाना प्रभारी जसबीर सिंह के नेतृत्व में कमानी चौक से हीरा पेट्रोल पंप तक, मेन रोड कासांपुर से बैंक कॉलोनी तक, लेबर कॉलोनी यमुना नगर से रेलवे फाटक गांधी नगर होते हुए मेन बाजार कैंप तक, रादौर रोड से सत्संग भवन होते हुए जम्मू कॉलोनी तक पैदल गस्त की गई।
थाना सेक्टर-17 हुडा जगाधरी क्षेत्र में थाना प्रभारी रामफल के नेतृत्व में तेजली रोड जगाधरी से अग्रसेन चौक जगाधरी तक, मटका चौक जगाधरी से छोटी लाइन सेक्टर 17 हुडा चौराहा मोड़ तक, बस स्टैंड जगाधरी चौक से जमीदारा पेट्रोल पंप जगाधरी तक, मटका चौक जगाधरी से ऑफिसर कॉलोनी होते हुए सेक्टर-17 हुड्डा चौराहा मोड़ तक पैदल गस्त की गई।