श्री राधा कृष्ण सखा मंडल ने 38 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया
श्री राधा कृष्ण सखा मंडल ने 38 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया
यमुनानगर, 16 अगस्त (सच की ध्वनि)- श्री राधा कृष्ण सखा मंडल की ओर से जगाधरी वर्कशाॅप रोड पर विष्णुनगर में 104वां राशन वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंडल सदस्यों द्वारा 38 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया। इस मौके पर सुशील अरोड़ा, विजय धीमान, बलदेव माखन, दिनेश कथूरिया, गजेन्द्र कपूर और प्रमोद कथूरिया उपस्थित रहे।