गांव रतनगढ़ में घरों से कचरा उठाने के लिए छोटा ट्रैक्टर-ट्राली को हरी झंडी दिखाई
यमुनानगर, 4 सितम्बर(सच की ध्वनि)- स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत ठोस कचरे के निपटारे के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता की गति आगे बढ़ाने के उद्देश्य से अतिरिक्त उपायुक्त रणजीत कौर ने ग्राम पंचायत रतनगढ खंड जगाधरी में घर-घर से कचरा प्रबंधन करने के लिए छोटा ट्रैक्टर ट्रॉली को हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ किया। जिसमे ट्रैक्टर-ट्रॉली के माध्यम से घर-घर से कचरा उठान किया जाएगा। ट्रॉली के दो पार्ट बनाये गए है जैविक व अजैविक कचरा अलग -अलग लिया जाएगा। उसके बाद कचरे को कचरे से कमाई शेड में छंटाई करके प्रोसेसिंग की जाएगी। जिसका मुख्य उद्देश्य स्वच्छता को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि हर गांव में ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ गांव में गलियों की लोगों के साथ सोशल डिस्टेन्स रखते हुए स्वच्छता अभियान चला कर नालियों व कुर्डियों से पॉलिथीन व प्लास्टिक इकट्ठा करें व प्रत्येक ग्राम पंचायत अलीपुरा व धौलरा में भी सरपंच अलीपुरा राम कुमार व धौलरा से संजू शर्मा ने भी अपने-अपने गांवों में ई-रिक्शा का अतिरिक्त उपायुक्त महोदया से शुभारंभ करवाया और स्वच्छता के क्षेत्र में एक नई शुरुआत की ।
इस मौके पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी दिनेश शर्मा ने बताया कि जिन ग्राम पंचायतों के पास आमदनी है वो रुचि लेकर स्वच्छता अभियान चलायें व सभी ग्रामवासी अपने-अपने गांव में सुबह 8 से 9 बजे तक समस्त ग्राम पंचायतों मे पोलीथीन/प्लास्टिक इकट्ठा करेंगें तथा उनको खंड स्तर पर एक चयनित स्थान पर रखंेगें।
इसके लिए प्रत्येक खंड में 3 मैट्रिक टन पोलीथीन/प्लास्टिक इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा गया है। पोलीथीन/प्लास्टिक इकट्ठा करने के कार्य को सुचारू रूप से चलाने बारे बताया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक बलिंद्र कटारिया व खंड समंवयक मुकेश लता ने भी ग्रामवासियों को बताया कि हरियाणा पंचायती राज माॅडल उप नियम अनुसार ग्राम पंचायत प्लास्टिक अपशिष्ठ प्रबन्धन उप नियम-2019 को लागू करेंगें व उक्त उपनियम हम ग्राम सभा क्षेत्रों मे लागू हांेगें और जो प्लास्टिक कचरा जिसका पुनः प्रयोग किया जा सकता है। उसको प्लास्टिक अपशिष्ट पुनः नवीनीकरण करने वाली यूनिट के पास भेजा जाएगा। सरकार के निर्देश अनुसार कचरा प्लास्टिक अपशिष्ट भवन एवं सड़़क निर्माण विभाग के अधीकृत वैंडर द्वारा सड़क एवं भवन निर्माण में प्रयोग किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति प्लास्टिक कचरे को खुले में ना जलाये व यदि कोई व्यक्ति उक्त उप नियमों एवं निर्देशों का उल्लंघन करता है तो ग्राम पंचायतांे को उन व्यक्तियों पर जुर्माना लगाने का प्रावधान भी किया गया है। यह नियम जिले की समस्त ग्राम पंचायतंे ग्राम स्तर पर लागू करेंगीं। इसको अधिक प्रभावी बनाने के लिए जिला यमुनानगर को पोलीथीन/प्लास्टिक अपशिष्ट मुक्त करने का प्रयास करते हुए जिले को स्वच्छ बनाने का प्रयास करेंगें। जिसमें कोविड-19 के निर्देशों की पालना करते हुए जिले में कोई भी व्यक्ति पोलीथीन प्लास्टिक को इधर-उधर न फंेक कर उसे ग्राम पंचायत द्वारा किये गये प्रावधान अनुसार ही सुरक्षित व निर्देशों की पालना करें।
मौके पर सरपंच रजनी कांबोज ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और बताया कि उनका उद्देश्य गांव रतनगढ़ को नंबर एक बनाना है। मौके पर विकास कांबोज, पंच कमलेश देवी, पंच नीरज देवी, पंच साहिल, पंच गिरधारी, सुपरवाइजर पंकेश, आंगनबाड़ी वर्कर कृष्णा दुली चंद, सफाईकर्मी नरेश, स्वयं सहायता समूह के सदस्यों सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।