अतिरिक्त मुख्य सचिव रोजगार एवं खनन विभाग टी.सी. गुप्ता ने आज जगाधरी, बिलासपुर और सढ़ौरा अनाज मण्डियों का दौरा किया।
सच की ध्वनि(ब्यूरो)यमुनानगर, 9 अप्रैल( )- अतिरिक्त मुख्य सचिव रोजगार एवं खनन विभाग टी.सी. गुप्ता ने आज जगाधरी, बिलासपुर और सढ़ौरा अनाज मण्डियों का दौरा किया। उन्होंने मण्डियों में आढ़तियों और किसानों के साथ गेहूं की खरीद कार्यों को लेकर चर्चा की। इस दौरान उनके साथ उपायुक्त मुकुल कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवीन आहूजा, जगाधरी के एस.डी.एम. सुशील कुमार, बिलासपुर के एस.डी.एम. जसपाल सिंह गिल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

मण्डियों में आढ़तियों की हड़ताल को लेकर मीडिया द्वारा पूछे गए प्रश्र पर अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि सरकार द्वारा हड़ताल को लेकर आढ़तियों के प्रतिनिधियों से चर्चा की जा रही है और शीघ्र ही कोई न कोई समाधान निकलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की गेहूं खरीदने के लिए कृतसंकल्प है और हर हालत में किसानों की फसल खरीदी जाएगी। उन्होंने कहा कि फसल की राशि सीधे तौर पर किसानों के खाते में डालने का निर्णय केन्द्र सरकार का है और राज्य सरकार किसानों व आढ़तियों के साथ हर सम्भव सहयोग कर रही है। आढ़तियों ने अतिरिक्त मुख्य सचिव को गेहूं के उठान को लेकर पोर्टल पर आ रही दिक्कतों के बारे में अवगत करवाया और टी.सी. गुप्ता ने उन्हें आश्वसत किया कि सरकार से चर्चा करके इसका समाधान तलाशा जाएगा। उन्होंने एक अन्य प्रश्र के उत्तर में कहा कि यदि आढ़तियों द्वारा फसल न खरीदने की समस्या का कोई समाधान नहीं निकल पाता तो ऐसी स्थिति में सरकार वैकल्पिक व्यवस्था के माध्यम से फसल खरीदेगी लेकिन किसानों को फसल बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।
प्रदेश में बेरोजगारी के आंकड़ों को लेकर मीडिया के प्रश्र का जवाब देते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी केवल 6 प्रतिशत है और इससे सम्बंधित सभी आंकड़े स्वयं मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल विधानसभा में प्रस्तुत कर चुके है। उन्होंने कहा कि सी.एम.आई. द्वारा हरियाणा में बेरोजगारी को लेकर दिए गए आंकड़े सही नही है और विभाग द्वारा सी.एम.आई. को भी तथ्य उपलब्ध करवा दिए गए है। प्रदेश में अवैध खनन से सम्बंधित एक प्रश्र पर उन्होंने कहा कि अवैध खनन जैसी कोई स्थिति नही है और गत वित्त वर्ष में करोना की स्थिति होने के बावजूद खनन से 1022 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है, जबकि उससे पहले वित्त वर्ष में 722 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ था। उन्होंने कहा कि अवैध खनन पर राज्य सरकार के सम्बंधित विभागों द्वारा सख्ती से नजर रखी जा रही है और एन.जी.टी. द्वारा भी इसकी मॉनीटरिंग की जाती है।

उपायुक्त मुकुल कुमार ने इस मौके पर बताया कि जिला की मण्डियों और खरीद केन्द्रों पर अभी तक 15028 टन गेंहू खरीदी गई है। उन्होंने कहा कि खरीद कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी मण्डियों में डयूटी मैजिस्ट्रेट तैनात किए गए है और सभी एस.डी.एम. उपमण्डल स्तर पर खरीद कार्य के ओवरऑल इंचार्ज बनाए गए है। इस मौके पर जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक सुनील शर्मा, सचिव मार्किट कमेटी जगाधरी ऋषि राज यादव, सचिव मार्किट कमेटी यमुनानगर गौरव, आढ़ती एसोसिएशन जगाधरी के प्रधान मनीष काम्बोज, सचिव नवनीत चहल, पूर्व प्रधान संदीप अग्रवाल सहित किसान भी मौजूद थे।