यमुनानगर

अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार – पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह

सच की ध्वनि(ब्यूरो) यमुनानगर, 8 अप्रैल( )- पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने सभी प्रबंधक थाना, चौकी इंचार्ज, व अपराध यूनिट को अवैध असला रखने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हुए हैं। इन निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा- 2  की टीम ने एक युवक को अवैध देसी कट्टे व एक जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

            इंचार्ज महरूफ अली ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई उमेश राठौर, कुलदीप, सुनील, रमेश चंद्र, विपिन की टीम ने कार्रवाई करते हुए शक की बिनाह पर एक युवक को बस स्टैड जगाधरी के पास से गिरफ्तार किय, जब तलाशी ली तो उसके पास से एक देशी कट्टा व एक जिंदा राउंड बरामद हुआ। पूछताछ में जिसकी पहचान राजेश कॉलोनी निवासी सगीर के नाम से हुई, जिसके खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Twitter