जिला के विभिन्न स्थानों से अवैध शराब की 949 बोतल,24 अध्ये वा 65 पववे बरामद।
सच की ध्वनि(ब्यूरो) यमुनानगर, 8 अप्रैल( )- पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने सभी थाना प्रबंधकों चौकी इंचार्ज व अपराध यूनिट को अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इन्हें निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों से अवैध शराब की 949 बोतल,24 अध्ये वा 65 पववे बरामद करने में सफलता हासिल की है।
थाना छछरौली प्रबंधक पृथ्वी सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने गुप्त सूचना पर गांव नत्थनपुर में ट्यूबवैल पर छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी। मौके से मनभरवाला निवासी चंद्रपाल को भी पकड़ा गया। जबकि उसके साथी नत्थनपुर गांव निवासी जनकराज, अशोक, जयरामपुर निवासी विवेक, अनिल फरार हो गए।
पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपित अवैध शराब की तस्करी कर रहे हैं। इनके पास अंबाला के मुलाना से लवनीश नाम का युवक अपनी रिटीज कार में शराब की पेटियां लेकर आता है। फिर यह शराब की पेटियों को रात के समय में उत्तर प्रदेश में सप्लाई करते हैं। इस तरह से यह आरोपित दो नंबर में सस्ती शराब मंगवाकर यूपी में महंगे दामों पर बेच रहे हैं। सुरक्षा एजेंट गुलजार सिंह व गुरचरण सिंह को इनकी तलाश में लगाया। इसी दौरान पता लगा कि जनकराज के ट्यूबवैल पर रिटीज कार आकर रूकी है और कुछ सामान उतारकर चली गई। जिस पर पुलिस ने मौके पर रेड की। मौके से चंद्रपाल को पकड़ा गया। जबकि अन्य आरोपित वहां से भाग निकले। इस दौरान 70 पेटी (840) बोतल देसी शराब बरामद की बरामद हुई।
इसी प्रकार थाना सदर जगाधरी की पुलिस टीम ने गांव काठवाला से गांव थंबड निवासी आरोपी जयदेव उर्फ भानु पुत्र प्रीतम सिंह को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 17 बोतल 24अध्ये वा 65 पववे बरामद किए। आरोपी के खिलाफ थाना सदर जगाधरी में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।
थाना बुढ़िया पुलिस ने गुप्त सूचना पर गांव शहजाद पुर से गांव फतेहपुर वासी पंकज पुत्र हंसराज को अवैध शराब की 7 बोतल सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।आरोपी के खिलाफ थाना बुढ़िया में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।
थाना छप्पर पुलिस ने गुप्त सूचना पर कांनड़ी रोड गांव कंलापुर से गांव अंटावा वासी दर्शन लाल पुत्र जयराम को अवैध शराब की 75 बोतल सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है आरोपी के खिलाफ थाना छप्पर में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।
थाना गांधीनगर पुलिस ने गुप्त सूचना पर जोगिंदर नगर कॉलोनी से जोगिंदर नगर वासी सोनू पुत्र सोमपाल को अवैध शराब की 10 बोतल सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है आरोपी के खिलाफ थाना गांधीनगर में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।