टॉप न्यूज़

मुख़्यमंत्री के गाँव निंदाना में युवाओं ने कराया मुंडन

निंदाना(रोहतक) । सरकार व मुख्यमंत्री द्वारा रविवार 23 अप्रैल को पहरावर भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर रोक लगाने के खिलाफ नवीन जयहिन्द के मुंडन करवाने के बाद पूरे हरियाणा प्रदेश में मुंडन करवाने की मुहिम चल चुकी है। प्रदेश के युवा मुंडन करवाकर सरकार व मुख़्यमंत्री के खिलाफ अपना रोष जता रहे है।

रोहतक जिले का निंदाना गांव जो कि मुख़्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर का पैतृक गांव है वहां ग्रामवासियों में सरकार व मुख़्यमंत्री द्वारा रविवार 23 अप्रैल को भगवान परशुराम जन्मोत्सव पहरावर में नही मनाने देने के विरोध में युवाओ में आक्रोश देखने को मिला। जिसके चलते निंदाना गांव के सैकड़ो युवको ने मुंडन करवाकर विरोध जताया और कहा कि सरकार व मुख्यमंत्री ने भगवान परशुराम जन्मोत्सव में बाधा डाल कर पाप किया, इसलिए भगवान परशुराम उन्हें कभी माफ नही करेंगे।

निंदाना ग्राम वासियों ने कहा कि मुख़्यमंत्री खट्टर ने रविवार 23 अप्रैल को पहरावर में मनाए जाने वाले भगवान परशुराम जन्मोत्सव को रुकवा कर अच्छा काम नही किया। और मुख़्यमंत्री को चेतावनी देते हुए कहा कि आने वाली रविवार 21 मई को नवीन जयहिन्द के साथ पहरावर में भगवान परशुराम जन्मोत्सव जरूर मनाएंगे ओर फरसे के दम पर मनाएंगे। साथ ही ग्रामवासियों ने कहा कि हम तन-मन-धन से नवीन जयहिन्द के साथ है।

Twitter