टॉप न्यूज़

कला कीर्ति भवन में नाटक भगवान बिरसा मुण्डा का मंचन आज, मुख्यमंत्री होंगे मुख्यअतिथि

हरियाणा कला परिषद द्वारा आयोजित गतिविधियों में आज दिनांक 2 मई को कला कीर्ति भवन की भरतमुनि रंगशाला में संजय भसीन द्वारा निर्देशित नाटक भगवान बिरसा मुण्डा का मंचन किया जाएगा। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्यअतिथि पहुंचेगे। यह जानकारी हरियाणा कला परिषद के मीडिया प्रभारी एवं नाटक के सहनिर्देशक विकास शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि झारखण्ड के आदिवासी समुदाय के भगवान कहे जाने वाले बिरसा मुण्डा के जीवन पर आधारित सायं 6 बजे मंचित होने वाले नाटक भगवान बिरसा मुण्डा में स्थानीय कलाकारों द्वारा अभिनय के माध्यम से बिरसा की जीवन यात्रा को प्रस्तुत किया जाएगा। नाटक में झारखण्ड के गांव उलिहातु में बिरसा के जन्म, ईसाई मिशनरी द्वारा आदिवासियों को लालच देकर ईसाई धर्म में शामिल करना, अंग्रेजों तथा जमींदारों द्वारा मुण्डा समुदाय की जमीने हड़पने तथा बिरसा का सनातन धर्म के बारे में जानने और मुण्डा समुदाय को ईसाई धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करने के प्रसंगों को दिखाया जाएगा। इसके अलावा अंग्रेजो द्वारा बिरसा को कैद करना तथा जेल में जहर देकर मारने तक के मार्मिक दृश्यों को भी मंचित किया जाएगा। लाईट एण्ड सांउड शो के द्वारा आदिवासियों के जननायक बिरसा मुण्डा पर आधारित नाटक मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया जाएगा।

Twitter