यमुनानगर

पिछड़ा वर्ग आयोग की आरक्षण संबंधित सिफारिश को लागू करने की मेयर ने की मुख्यमंत्री से मांग बोले, पिछड़ा वर्ग ए को आरक्षण देने से होगा राजनीतिक, सामाजिक व आर्थिक विकास

यमुनानगर। हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व न्यायाधीश सरदार दर्शन सिंह ने पिछड़ा वर्ग-ए को राजनैतिक आरक्षण देने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल से सिफारिश की है। मेयर मदन चौहान ने इसका समर्थन करते हुए पिछड़ा वर्ग ए को राजनैतिक आरक्षण देने की सिफारिश को लागू करने के लिए मुख्यमंत्री से मांग की है। इससे पिछड़े वर्ग के लोगों का राजनैतिक व सामाजिक विकास होगा।
मेयर मदन चौहान ने कहा कि हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग ने अधिनियम की धारा 9 के तहत राज्य में पिछड़े वर्गों की वर्तमान सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक स्थितियों का अध्ययन करने, जनकल्याणकारी योजनाओं में पिछड़े वर्गों को लाभ, प्रतिनिधित्व और भागीदारी का अध्ययन करने, शिक्षण संस्थानों में पिछड़े वर्गों के छात्रों व युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों का अनुमान लगाने तथा रोजगार के अवसरों में वृद्धि के उपायों की रिपोर्ट तैयार की। आयोग के अध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश सरदार दर्शन सिंह, सदस्य श्याम लाल जांगड़ा व अन्य ने मिलकर प्रदेश की सभी छह डिवीजनों में जाकर यह अध्ययन किया। जिसके बाद उन्होंने इसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सौपी। इस रिपोर्ट में उन्होंने पिछड़ा वर्ग ए को आरक्षण देने की मांग की।

इसके अलावा पिछड़े वर्गों के युवाओं को कौशल विकास और प्रशिक्षण के लिए वर्तमान गतिविधियों का मूल्यांकन करने, राज्य में पंचायती राज संस्थाओं में पिछड़े वर्गों के लिए आवश्यक आरक्षण के अनुपात का अध्ययन करने का कार्य भी सौंपा गया। इस पर आयोग ने विस्तृत विचार विमर्श के बाद पंचायती राज संस्थाओं में पिछड़े वर्ग को आरक्षण बारे रिपोर्ट प्रस्तुत की। आयोग को पिछड़े वर्ग को नगरपालिकाओं में आरक्षण बारे डाक एवं ई-मेल व संदेशों के माध्यम से भी रिप्रजेंटेशन प्राप्त हुए। इस प्रकार आयोग ने हरियाणा राज्य में नगरपालिकाओं में भी पिछड़े वर्ग को आरक्षण के अनुपात के संबंध में विस्तृत जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री को दी। मेयर मदन चौहान ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि आयोग ने जो सिफारिश की है, उसे लागू करने का काम करें। इससे पिछड़ा वर्ग ए के लोगों का विकास होगा। वैसे भी मुख्यमंत्री गरीब जनता के लिए अनेक कल्याणकारी कार्य कर रहे है। पिछड़ा वर्ग ए के हित में यह कार्य करने से प्रदेश के काफी संख्या में लोगों का भला होगा। उन्हें राजनीतिक, सामाजिक व आर्थिक विकास के अवसर ‌मिलेंगे।
Twitter
19:19