यमुनानगर

डी.ए.वी पुलिस पब्लिक स्कूल जगाधरी में पुरस्कार वितरण समारोह हुआ आयोजित।

प्रधानाचार्य अनूप कुमार चोपडा ने बताया कि डी.ए.वी पुलिस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों मे उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें टैलेंट हंट और पृथ्वी दिवस पर आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने  वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र तथा पुरस्कार दिए गए।
उन्होने कहा कि प्रतिभा को यदि पुरस्कृत किया जाए तो ना केवल व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है बल्कि वह अगली प्रतियोगिता के लिए दोगुने उत्साह, जोश और खुशी से तैयारी करता है। उन्होने विजयी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी बच्चों ने बहुत ही मेहनत और लगन से टैलेंट हंट और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया।
प्रधानाचार्य ने कहा कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करना तो अच्छा है ही किन्तु उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है प्रतियोगिता में भाग लेना। हारने के डर को पीछे छोड कर केवल कुछ नया सीखने के उद्देश्य से काम करना  बच्चो को उनकी कमियां एवं खूबियां समझने में सहायक होता है।उन्होने प्रतियोगिता में जज की भूमिका निभाने वाली अध्यापिका संगीता शर्मा , अंजू शर्मा एवं राजविंदर कौर को भी उनके निष्पक्ष कार्य के लिए बधाई दी।

Twitter
07:57