स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी शहर में किए 15 जगहों पर धुआंधार जनसंवाद कार्यक्रम,
हरियाणा स्कूल शिक्षा,वन, पर्यावरण, पर्यटन, संसदीय कार्य ,वन्य जीव मंत्री कंवरपाल ने अपना जनसंवाद कार्यक्रम जारी रखते हुए आज जगाधरी शहर में भारत सेवक नगर,सेक्टर 17, नजदीक शिबू मल धर्मशाला जगाधरी, नजदीक स्टीम इंजन जगाधरी, सेक्टर 15,रायपुरान स्ट्रीट,राजेश कालोनी,राजा साहिब स्ट्रीट, सेक्टर 18, गांधीधाम गली नम्बर 2,आत्मा नगर, नजदीक बिलासपुर रोड़ जगाधरी, शिवपुरी सोसायटी, विष्णु गार्डन ,वार्ड नम्बर 5 में अलग-अलग आयोजित 15 जनसंवाद नुक्कड़ सभाओं में पहुंचकर जगाधरी शहरवासियों के साथ जनसम्पर्क किया। तेज गर्मी 40 डिग्री तापमान होने के बावजूद प्रत्येक नुक्कड़ सभा में 100 से 120 लोग मौजूद रहे।
स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने भारत सेवक नगर में 30 लाख रुपए से नवनिर्मित 6 गलियों का लोकार्पण किया, गांधी धाम गली नंबर 2 के निवासियों की मांग पर गली बनाने की घोषणा की। उन्होंने जगाधरी शहर में जलभराव से मुक्ति हेतू कई योजनाओं की घोषणा की जिससे आगमी मानसून सीजन में आमजन को जलभराव की दिक्कत ना आए, सेक्टर 17 की सभी सडक़ों पर कार्य लगाने की मंजूरी भी दी। इसके साथ साथ स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि शहरवासियों की मांग पर सभी जगहों पर कालोनियों में गली निर्माण, कम्युनिटी सेंटर निर्माण व अन्य जिस भी विकास कार्यों की मांग की जाएगी वह विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर करवाए जाएंग। जगाधरी शहर में सभी गलियों के लिए स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को ओर ज्यादा बेहतर बनाया जा रहा है।
स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने जगाधरी शहर में रिकॉर्ड विकास कार्य करवाए हैं, जगाधरी शहर में बिजली सप्लाई की व्यवस्था को ओर ज्यादा बढिया बनाने के लिए नए ज्यादा क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं , जगाधरी शहर की सीवरेज क्षमता को बढ़ाया जा रहा है।
इस मौके पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा पिन्नी,मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, रोबिन चौधरी, भाजयुमो जिला आईटी प्रभारी दीपक शर्मा, राजपाल, ललित काम्बोज, तेजपाल,भाजपा नेता खैराती लाल बतरा, हर्ष नैयर,नीरज गर्ग, सरपंच जयचंद, जोगिंदर नरूला,संदीप सहगल, धर्मेंद्र भोला, प्रधान मनोज गुप्ता,ललित गुप्ता,राजू कुमार,प्रदूमनसिंह भुल्लर लाड्डी, वरूण बतरा, सुभाष अरोड़ा, रोहित भारद्वाज, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग उपस्थित थे।