स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी विधानसभा के अंतर्गत गांव बलौली में किया जनसंवाद, गांववासियों को भाजपा सरकार के समय में क्षेत्र में हुए विकास कार्यों से कराया अवगत।
यमुनानगर, 23 मई-हरियाणा भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा,वन, पर्यावरण, पर्यटन,वन्य जीव व संसदीय कार्य मंत्री कंवरपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वह पिछले लगभग 2 माह से अपने जगाधरी निर्वाचन क्षेत्र में जनसंवाद कार्यक्रम कर रहे हैं। आज इसी कड़ी के अंतर्गत जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव बलौली में पहुंचकर उन्होंने ग्रामीणों के साथ जनसंवाद किया। गांव बलौली में पहुंचने पर बलौली गांव के पूर्व सरपंच गुरविंदर सिंह के साथ बहुत बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने स्वागत किया।
स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि वर्ष 2014 के अक्तूबर माह से वह जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं,तभी से वह लगातार पूरे हल्के में लगातार विकास कार्य करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि छछरौली में लगभग 16 करोड़ की लागत से सरकारी कालेज में नई अतिरिक्त बिल्डिंग,नई आधुनिकतम तकनीक व विद्यार्थियों के लिए नए कोर्स, करोड़ों रुपए की लागत से छछरौली, प्रतापनगर,खदरी में नई सरकारी आईटीआई, प्रतापनगर में नया सरकारी कालेज, छछरौली,कोट, प्रतापनगर में नए आधुनिक हस्पतालों का निर्माण, प्रतापनगर में तहसील कार्यालय,बीडीओ ब्लाक, बिजली बोर्ड कार्यालय,नया बस स्टैंड, छछरौली क्षेत्र को उपमंडल बनाने का दर्जा दिया, क्षेत्र में फोरस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट मंजूर हो गया है, जगाधरी विधानसभा क्षेत्र की सभी नदियों पर पुल व काजुऐं का निर्माण भाजपा सरकार ने उनके कार्यकाल में किया है।
स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि कैल बायपास से गांव चाहड़ो, पंजेटो,बलाचौर, शेरपुर चुहडपूर,ऊर्जनी, प्रतापनगर होते हुए ताजेवाला तक लगभग 1200 करोड़ रुपए की लागत से नया नैशनल हाइवे बायपास बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के चप्पे-चप्पे से भली-भांति परिचित हैं,हर गांव में वह बिना किसी भेद भाव के सरकारी ग्रांट प्रदान कर रहें हैं , सरकारी विद्यालयों में पढऩे वाले कक्षा 10वीं, कक्षा 11वीं व कक्षा 12वीं के लगभग 7 लाख विद्यार्थियों को हमारी हरियाणा की भाजपा सरकार ने नि:शुल्क टैबलेट वितरण करने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड कार्य किया है, भारत देश के साथ साथ पूरे विश्व में इतने बड़े स्तर पर आज तक किसी भी सरकार ने नि:शुल्क टैबलेट वितरण नहीं किए है,जगह जगह सरकारी कालेज खोले जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि पहले जिला यमुनानगर के छछरौली में एक सरकारी कालेज था परन्तु अब प्रतापनगर, बिलासपुर आहड़वाला, सढौरा, रादौर में 4 नए सरकारी कालेज खुल गए हैं जिनमें पढऩे वाले हजारों युवा लाभन्वित हो रहे हैं। उन्होंने े कहा कि हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार आप सभी के आर्शीवाद से बनेंगी।
इस मौके पर पूर्व सरपंच गुरविंदर सिंह, सुरजीत सिंह मझैल,ब्लाक समिति सदस्य रवि ऊर्जनी, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, नरेंद्र कुमार,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग उपस्थित रहे।