निपुण हरियाणा मिशन आधारभूत साक्षरता में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को किया जाएगा सम्मानित, लापरवाह शिक्षक की हो स्क्रीनिंग-डीसी राहुल हुड्डा
यमुनानगर, 19 मई-उपायुक्त राहुल हुड्डा ने शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह पहली कक्षा से तीसरी कक्षा तक पढने वाले बच्चों को निपुण बनाने के लिए अध्यापको और सभी अधिकारियो को निपुण हरियाणा मिशन आधारभूत साक्षारता एवं संख्या ज्ञान कार्यक्रम के अंंतर्गत विधियों का प्रयोग करते हुए बच्चों को खेल विधि में शिक्षा प्रदान की जाए ताकि प्रत्येक विद्यार्थी निपुण बन सके। जो अध्यापक बेहतर कार्य करते है ऐसे शिक्षकों को सम्मानित किया जाए। जो अध्यापक अच्छा काम नही कर रहे है उनकी स्क्रीनिंग की जाए और उन्हें प्रशिक्षण दिया जाए ताकि विद्यार्थियों को गुणवता की शिक्षा उपलब्ध करवाई जा सकें।
उपायुक्त शुक्रवार को जिला सचिवालय के सभागार में जिला स्टीयरिंग समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि निपुण हरियाणा मिशन आधारभूत साक्षारता एवं संख्या ज्ञान कार्यक्रम के अंंतर्गत बच्चों को शिक्षा से जोड़ऩे के प्रयास करे।
उपायुक्त ने बैठक में जिला स्कोर बोर्ड के सभी बिंदुुओ पर संज्ञान लेते हुए उनमें सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह प्रत्येक अध्यापक के लिए आवश्यक है कि वह कक्षा मे 3 पासबुक को लागू करे और उनको संस्थाओं के अनुसार पूरा करे। जो अध्यापक समय पर अपना काम नहीं करता उसकी रिपोर्ट भेजे। सभी अध्यापक विद्यार्थियो का साप्ताहिक आंकलन अवश्य करे ताकि छात्रों की प्रगति की जांच की जा सके।

उन्होंंने कहा कि 1 से 3 कक्षा तक पढने वाले बच्चें कक्षा में आनंद और रूचिपूर्ण पढे इसके लिए अध्यापक द्वारा कक्षा कक्ष के वातावरण को प्रिंट रिच बनाना अति आवश्यक है इससे बच्चों को कक्षा कक्ष में पढने का अच्छा माहौल मिलेगा। उपायुक्त ने बैठक में आधारभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान मिशन को सफल बनाने के लिए सभी एबीआरसी व बीआरसी महीने में 4 विजिट अवश्य करे और अध्यापक को नवीन विधियों का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करे।
इस मौके पर एडीसी आयुष सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी विनोद शर्मा, उप-जिला शिक्षा अधिकारी सुमन बहमनी, कैलाश कुमारी आदि उपस्थित रहे।