टॉप न्यूज़

जरूरतमंद परिवारों को आजीविका के संसाधन उपलब्ध कराना अंत्योदय मेलों का मुख्य उदेश्य-श्याम लाल शर्मा

जगाधरी के बीडीपीओ कार्यालय परिसर में खंड स्तरीय अंत्योदय परिवार उत्थान मेला आयोजित
168 पात्र परिवारों ने सरकार की योजनाओं को अपनाने में दिखाई रुचि
यमुनानगर, 4 मई-जगाधरी के बीडीपीओ कार्यालय परिसर के प्रांगण मे मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत जगाधरी खंड के पात्र व जरूरतमंद लोगों को आजीविका के संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए लगाए गए चौथे चरण के अंत्योदय मेले का शुभारंभ किया। इस मौके पर बीडीपीओ श्याम लाल शर्मा ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोडऩे में यह अंत्योदय उत्थान मेले लोगो के लिए कारगर सिद्ध हो रहे हैं।
        जगाधरी के बीडीपीओ ने बताया कि हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में अंत्योदय की भावना के साथ सबका साथ-सबका विकास व सबका विश्वास जीतते हुए गरीब परिवारों की आय बढ़ाने के लिए कृतसंकल्प है। हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेशभर में आयोजित किए जा रहे मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के माध्यम से समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में गरीब परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना लागू की गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य अंत्योदय की भावना से जरूरतमंद को आर्थिक रूप से लाभान्वित करना है। योजना के तहत लघु उद्यमियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस योजना के तहत उन परिवारों को शामिल किया गया है जिनकी वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रूपए से कम हैं और उनकी आय को एक लाख 80 हजार रुपए तक पहुंचाना प्रदेश सरकार का मुख्य लक्ष्य है। सरकार की ओर से तीन फेज में पात्रता निर्धारित की गई है और उसी अनुरूप योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों को अंत्योदय मेले से दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि वीरवार को आयोजित अंत्योदय मेला में लगभग 168 पात्र परिवारों ने अपना स्वरोजगार शुरू करने को लेकर सरकार द्वारा लागू की जा रही योजनाओं के लिए अपना आवेदन दिया है। योजनाओं से संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन पात्र परिवारों को स्वरोजगार शुरू करने के लिए मार्गदर्शन, ऋण व अन्य सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करवाई गई है।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण कार्यालय से अनुभाग अधिकारी राजेन्द्र कुमार, सुभाष चंद, डीआईओ कार्यालय से आशीष शर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Twitter