यमुनानगर

अंत्योदय मेलों के माध्यम से सरकारी योजनाएं अपनाकर विकसित करें आजीविका के साधन-बीडीपीओ जोगेश कुमार

यमुनानगर, 3 मई-बीडीपीओ जोगेश कुमार ने कहा कि जिले में उपायुक्त राहुल हुड्डïा के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री अंत्योदय मेलों का आयोजन किया जा रहा है।  जरूरतमंद परिवारों को उनके उत्थान के लिए ब्लॉक तथा शहरी स्तर पर मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सरकार के 18 विभागों द्वारा चलाई जा रही 55 स्कीमों के तहत गरीब परिवारों के उत्थान के लिए तथा उन्हें स्वरोजगार  करने के लिए लाभार्थियों को लाभ दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बुधवार को छछरौली के सामुदायिक भवन में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया गया है। मेले में अंत्योदय परिवार के 172 लाभार्थी पंहुचे। उन्होंने बताया कि  इन लाभार्थियों को इस मेले में बुलाकर उन्हें विभिन्न स्कीमों के तहत लाभ दिया जा रहा है।  उन्होंने सभी लाभार्थियों को उनके व्यवसाय करने के लिए प्रेरित किया तथा उनके द्वारा सभी ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों तथा कर्मचारियों को  दिशा निर्देश दिए गए ताकि मेले का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हो  सके। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय मेलों में जिन परिवारों की सालाना आय एक लाख 80 हजार रुपये तक है वही इस योजना का लाभ ले सकते है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी आकाश, जिला समाज कल्याण अधिकारी के प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह, एलडीएम पंजाब नैशनल बैंक रणधीर सिंह, जिला रैडक्रास सचिव रणधीर सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Twitter
03:57