यमुनानगर

मुख्यमंत्री का दौरा कार्यक्रम 11 को प्रस्तावित, करेंगे विकास कार्यो का उद्घाटन-डीसी राहुल हुड्डïा।

उपायुक्त ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर ली अधिकारियों की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
यमुनानगर, 4 मई-उपायुक्त राहुल हुड्डïा ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का यमुनानगर में 11 मई को दौरा कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री मुकुंद लाल सिविल हस्पताल में बनी नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही साथ वह यमुनानगर से ही प्रदेश के अन्य जिलों के स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित विकास कार्यो का उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगे। यह कार्यक्रम मुकुंद लाल सिविल हस्पताल में आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए डीसी ने वीरवार को जिला सचिवालय के सभागार में सम्बंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह समय रहते सभी तैयारियां पूरी कर लें ताकि कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप से किया जा सकें।
इस अवसर पर एसपी मोहित हाण्डा, सीईओ जिला परिषद नवीन आहूजा, एसडीएम जगाधरी अशोक मुंझाल, सीएमओ डॉ. मनजीत सिंह, डीएसपी राजीव व नरेन्द्र सिंह, नगर निगम के एमई अशोक कुमार व शिक्षा विभाग, सिंचाई विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता उपस्थित रहे।
Twitter