यमुनानगर

गांव संधाला में आंगनबाड़ी केन्द्र में आशा वर्कर्स ने महिलाओं के साथ मिलकर मनाया हरियाली तीज का त्योहार

आज जिला यमुनानगर के गांव संधाला में आंगनबाड़ी केंद्र पर हरियाली तीज को लेकर एक कार्यक्रम रखा गया जिसमें आशा वर्कर सुनीता रानी,रोजी रानी व अन्य कई महिलाओं ने मिलकर प्रभु के गीत गाये और हरियाली तीज के उपलक्ष्य में कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें मेहंदी प्रतियोगिता, रंग प्रतियोगिता व अन्य कई प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । गांव की महिलाओं ने झूला झूल कर व गीत गाकर हरियाली तीज के कार्यक्रम को बहुत ही आनंद व उत्साह के साथ मनाया और छोटे बच्चों के साथ खेल प्रतियोगिताओं में व अन्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया सभी महिलाओं ने आपस में एक दूसरे को तीज की बधाई दी। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कार्यक्रम के तहत सभी बेटियों को उचित शिक्षा व सुरक्षा को लेकर भी शपथ ली गई। आशा वर्कर सुनीता रानी व रोजी रानी ने संवाददाताओं से बात करते हुए बताया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस कार्यक्रम को बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे गांव में हरियाली तीज को लेकर एक खासा उत्साह देखने को मिला।

Twitter