यमुनानगर के गांधीनगर रेलवे फाटक के पास लाइनों पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
यमुनानगर के गांधीनगर रेलवे फाटक के पास लाइनों पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान न होने के चलते शव को शिनाख्त के 72 घंटे के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। फिलहाल पुलिस व्यक्ति की पहचान करने में जुटी है ।
राजकीय रेलवे पुलिस के जांच अधिकारी राकेश कुमार व राजिंदर कुमार ने शनिवार को बताया कि कल रात को एक अज्ञात व्यक्ति न मालूम ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल रेलवे लाइनों पर पड़ा था। जिसे स्थानीय लोगों द्वारा एम्बुलेंस में लेकर नागरिक अस्पताल में लाया गया था। जहां पर डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। व्यक्ति की पहचान न होने को लेकर 72 घंटे की शिनाख्त के लिए शवगृह में रखवा दिया। उन्होंने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष, पतला शरीर और चेहरा लम्बुतरा और कद 5″7 है। मृतक के शरीर पर काली रंग की आधी बाजू वाली टी शर्ट और लोअर ब्राउन रंग का धारीदार है। उसके बाएं हाथ पर सुरमा से ओम का निशान और 786 लिखा है। पुलिस के अनुसार बीएनएसएस 194 के तहत कार्रवाई की गई है। फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी हुई है।