अवैध देसी शराब सहित युवक काबू
यमुनानगर, 9 अगस्त (सच की ध्वनि)- पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि आज सचिन हांडा पुत्र यतिन्दर कुमार वासी नजदीक सरस्वती स्कूल छछरौली ने थाना छछरौली में शिकायत दर्ज कराई कि उसने छछरौली एरिया में शराब के ठेके का सरकारी टेंडर लिया हुआ है। छछरौली माजरी छछरौली का एक लड़का राहुल उर्फ गांधी पुत्र मामचंद अवैध रूप से शराब बेचने का काम करता वह आज भी अवैध रूप से शराब लेकर दादूपुर हेड की तरफ जाएगा। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस सूचना पर प्रबंधक थाना छछरौली पृथ्वी सिंह ने एक टीम का गठन किया जिसमें मुख्य सिपाही पंकज कुमार, मुख्य सिपाही राजेंद्र कुमार, सिपाही सुनील कुमार शामिल थे। इस पुलिस टीम ने दादूपूर हेड पर नाकाबंदी शुरू कर दी कुछ देर बाद एक नौजवान लड़का मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया। जो पुलिस पार्टी को देख कर पीछे मुड़ कर भागने लगा जिसको पुलिस पार्टी ने काबू किया। पूछताछ पर युवक ने अपना नाम राहुल उर्फ गांधी पुत्र मामचंद वासी छछरौली माजरी छछरौली बताया। जिसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 24 बोतल शराब देसी माल्टा बरामद हुई। जिसका वह कोई परमिट व लाइसेंस ना दिखा सका। आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना छछरौली में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।