यमुनानगर

1490 नशीली गोलियों सहित युवक काबू

1490 नशीली गोलियों सहित युवक काबू

यमुनानगर, 21 अगस्त (सच की ध्वनि)- पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देशानुसार नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 1490 नशीली गोलियों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया। सेल के इंचार्ज निरीक्षक महावीर ने बताया कि उनको गुप्त सूचना मिली कि बलवंत सिंह पुत्र बलकार सिंह वासी रोटी थाना झांसा का रहने वाला है जो अब गांव फतेहगढ़ थाना बुढ़िया में रहता है और दमोपुरा मोड़ पर कपड़े व जूतों की दुकान करता है जो आजकल अवैध नशीली दवाइयां बेचने का काम करता है। जो आज भी गांव फतेहगढ़ से अपनी की दुकान की तरफ आएगा। आज भी उसके पास उसके पास नशीली गोलियां हैं। इस सूचना पर एक टीम का गठन किया गया। जिसमें एएसआई अमित कुमार, एएसआई जसवीर सिंह, एएसआई रणबीर सिंह, मुख्य सिपाही राजेंद्र कुमार व सिपाही अमरजीत शामिल थे। दमोपूरा मोड़ पर नाकाबंदी शुरू कर दी। प्रवीण कुमार एथलेटिक कोच को भी बुला लिया गया। थोड़ी देर बाद एक मोटर साइकिल सवार आता दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी ने रोककर पूछताछ की तो उसने अपना नाम बलवंत सिंह पुत्र बलकार सिंह बताया। जिसकी प्रवीण कुमार एथलेटिक कोच की निगरानी में तलाशी ली तो उसके कब्जे से 1490 नशीली गोलियां बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना बुढ़िया में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को आज पेश अदालत किया गया जो माननीय न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा।

Twitter