यमुनानगर

समाजसेवी एनआरआई महेन्द्र सिंह व सतीश सांगवान एडवोकेट ने मीडिया सेंटर को उपलब्ध करवाई सैनिटाईजर मशीन

यमुनानगर, 24 अगस्त (सच की ध्वनि)- ग्राम ईशोपुर के एनआरआई महेन्द्र सिंह व रादौर खण्ड के गांव धौलरा निवासी सतीश सांगवान एडवोकेट ने जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी कार्यालय में स्थित मीडिया सेंटर में सैनिटाईजर मशीन मीडिया को भेंट की है तथा इसके साथ-साथ सभी पत्रकारों को एक-एक छोटी मशीन भी भेंट की है जिसे वे अपने साथ रख सकेंगे और समय-समय पर हाथों को सैनिटाईज कर सकेंगे। एनआरआई महेन्द्र सिंह व सतीश सांगवान एडवोकेट ने बातचीत के दौरान बताया कि उनकी ओर से शीघ्र ही रादौर विकास खण्ड के सभी 116 गांवों में यह सैनिटाईजर मशीन निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि मीडिया समाज का अभिन्न अंग है और मीडिया प्रतिनिधि सारा दिन फिल्ड में रहते है अतः उन्हें अपने हाथ सैनिटाईज करने के लिए मीडिया सेंटर में विशेष सुविधा होगी।

Twitter