मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 25 सितम्बर को
यमुनानगर, 25 अगस्त (सच की ध्वनि)- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकुल कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक जनवरी, 2020 को क्वालीफाइंग तिथि मानकर करवाए जा रहे मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण के कार्यक्रम के अन्र्तगत प्राप्त होने वाले दावें तथा आपत्तियों का निपटारा 24 मार्च, 2020 तथा मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 30 अप्रैल, 2020 को करवाया जाना था, किन्तु आयोग द्वारा कोविड-19 के बढ़ते प्रसार के कारण पुनरीक्षण से सम्बन्धित कार्यक्रम की शेष गतिविधियों को स्थगित कर दिया गया था। अब आयोग द्वारा उक्त शेष गतिविधियों को पूर्ण करने से सम्बन्धित संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण के संशोधित कार्यक्रम के अनुसार दावों व आपत्तियों का निपटारा व मापदण्डों की जांच व प्रकाशन के लिए अनुमति प्राप्त करने की तिथि 7 सितम्बर, 2020 तक है तथा अद्यतन डेटाबेस और मुद्रण की छपाई का कार्य 18 सितम्बर, 2020 तक होगा और इसके बाद 25 सितम्बर, 2020 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।