इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स विषय पर हुआ वेबिनार
-तेलंगाना के गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज फॉर वूमेन, हुसैनी आलम के सहयोग से हुआ कार्यक्रम का आयोजन
यमुनानगर, 4 सितम्बर(सच की ध्वनि)- गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज, संतपुरा की ओर से एक भारत श्रेष्ठ भारत दिवस के उपलक्ष्य में तेलंगाना के गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज फॉर वूमेन, हुसैनी आलम के सहयोग से इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें तेलंगाना स्टेट लाइब्रेरी एसोसिएशन के प्रेजिडेंट एन लक्ष्मण राव और मौलाना आजाद उर्दू विश्वविद्यालय से डॉ अख्तर परवेज मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत गुरू नानक गल्र्स कॉलेज की कार्यकारी प्रिंसिपल पूनम कौर अहलूवालिया और गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज फॉर वूमेन, हुसैनी आलम की प्रिंसिपल एम वसुधा ने वेबीनार पर उपस्थित मुख्यवक्ताओं और सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए की।
इस दौरान एन लक्ष्मण राव ने रचनाकारों और उपयोगकर्ताओं के लिए इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। डॉ अख्तर परवेज ने काॅपी राइट के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पारंपरिक कक्षाओं की जगह आॅनलाइन कक्षाओं ने ले ली है। इंटरनेट से कोई भी विषय वस्तु काॅपी करने से पहले हमें काॅपी राइट्स की पूरी जानकारी होनी चाहिए। इस संबंध में उन्होंने सभी महत्वपूर्ण जानकारियां वेबिनार में उपस्थित लोगों के साथ सांझा की। एक भारत श्रेष्ठ भारत की समन्वयक डॉ आरती सिंह, एम आसरा सुल्ताना द्वारा कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया गया। काॅलेज की डायरेक्टर डाॅ वरिन्द्र गांधी ने कार्यक्रम की सफलता पर स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।