राह के बीच हुई बहस आरोपी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे हुआ फरार, केस दर्ज
यमुनानगर, 09 सितम्बर(सच की ध्वनि)- खारवन के एक व्यक्ति ने राह के बीच किसी व्यक्ति से हुई बहस और बहस के बाद मारपीट की शिकायत सदर जगाधरी थाना में दी। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता प्रवीण कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मंगलवार को वह गांव में ही किसी काम से जा रहा था। तभी रास्ते में कोंटी गोतरा नामक व्यक्ति मिला। आरोपी ने किसी बात को लेकर उससे बहस शुरू कर दी। बहस बढ़ने पर आरोपी ने उससे मारपीट की। मारपीट की आवाज सुनकर जब लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्जकर लिया है।