जिले में पर्यटन स्थलों के सौंदर्यीकरण को बढ़ाने के लिए बनाए जा रहे मास्टर प्लान
जिले में पर्यटन स्थलों के सौंदर्यीकरण को बढ़ाने के लिए बनाए जा रहे मास्टर प्लान
-हरियाणा पर्यटन विभाग के महानिदेशक ने मास्टर प्लान को लेकर अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रैंस के माध्यम से विचार-विमर्श किया
यमुनानगर, 8 अगस्त (सच की ध्वनि)- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आदिबद्री-केदारनाथ, माता मंत्रणा देवी, मंदिर को पर्यटन स्थल विकसित करने के लिए घोषणा की थी। जिसके तहत हरियाणा पर्यटन विभाग के महानिदेशक द्वारा मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। यमुनानगर को पर्यटन स्थल के नक्शे पर रखने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ कलेसर राष्ट्रीय उद्यान, कलेसर वन्य जीव अभयारण, ताजेवाला, हर्बल पार्क, ट्रैकिंग मार्ग को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। हरियाणा पर्यटन विभाग के महानिदेशक राजीव रंजन ने गत दिवस इन सभी स्थलों का दौरा करने के उपरांत जिला सचिवालय के वीडियो कॉन्फ्रैंस हाल में अधिकारियों के साथ मास्टर प्लान के बारे में विचार-विमर्श किया।
हरियाणा पर्यटन विभाग के महानिदेशक राजीव रंजन ने बताया कि आदिबद्री केदारनाथ क्षेत्र में चैकडैम, फुट ओवर ब्रिज, सत्संग हाल, लंगर हाल तैयार किया जायेगा। आने वाले पर्यटकों के लिए सैल्फी प्वाएंट बनाया जायेगा। पार्किंग, सोलर पावर प्लांट लगाया जाएगा, एडवांचर एक्टीविटीस, पीने के पानी, सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाएगा तथा इन क्षेत्रों का सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पर्यटन स्थलों की सुविधाओं के विस्तार के लिए वन, पर्यटन व सिंचाई विभाग आपस में समन्वय बनाकर पर्यटन स्थलों की सुविधाओं के विस्तार में सहयोग करेंगंे तथा पीडब्ल्यूडी, नगर निकाय और जिला प्रशासन भी इसमें सहयोग करेंगें। इस मौके पर उपायुक्त मुकुल कुमार, जगाधरी के एसडीएम दर्शन कुमार, नगराधीश भारत भूषण कौशिक, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता हरीदेव काम्बोज मौजूद रहे।