यमुनानगर

जिला यमुनानगर के 65 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन मुक्त

यमुनानगर, 17 सितम्बर (सच की ध्वनि)- उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते घोषित कंटेनमेंट जोन के आखिरी मरीज के अस्पताल से ठीक होकर डिस्चार्ज होने के 14 दिन बाद ही संबंधित क्षेत्र एवं काॅलोनी से कंटेनमेंट जोन हटाया जाता है। यह शर्त पूरी करने वाले जिला के 65 क्षेत्रों को कंटेनमेंट मुक्त घोषित किया गया हैं। उपायुक्त ने बताया कि मकान न-5बी-1365 मार्डन काॅलोनी, 37-बी प्रोफेसर काॅलोनी यमुनानगर, प्लाट न0-79 विष्णु गार्डन जगाधरी, ईस्ट भाटिया नगर जगाधरी, 698 कालड़ा मार्केट पुराना हमीदा, 701 कालड़ा मार्केट पुराना हमीदा, 1690 पुराना धर्मपुरा, 2254 सेक्टर-17 हुड्डा जगाधरी, गुगा माड़ी मंदिर जगाधरी, हरिजन माजरी दामला, सरस्वती खण्ड के गांव जागघौली, प्रताप नगर खण्ड के गांव कुटीपुर, पुराना हमीदा काॅलाीनी, रामगढ़ माजरा तहसील बिलासपुर, शिव नगर गांधी, प्लाट न-2 मकान न0-4 शिवपुरी, गांव सुढैल, सरोजनी काॅलोनी, ब्लाॅक न0-5 एनजीओ ब्लाॅक, 7 जैन नगर, प्रोफेसर काॅलोनी, मकान न0-24 लेबर काॅलोनी, मकान न0-72 गीता काॅलोनी, मकान न0-99 लालद्वारा काॅलोनी, 159 राम नगर जगाधरी वर्कशाप, 192 सेक्टर-15 हुड्डा, मकान न0-200 मधु काॅलोनी, मकान न0-316 माडल काॅलोनी, मकान न0-681 जससिको काॅलोनी, मकान न0-774 व 1043 सेक्टर-17 हुड्डा जगाधरी, मकान न0-1091 प्रोफेसर काॅलोनी, मकान न0-1111 तेलिया गली, मकान न0-1426 हनुमान गेट जगाधरी, मकान न0-1441 जमुना गली यमुनानगर, मकान न0-1527 विशाल नगर जगाधरी, मकान न0-1542 जोडीपुरा मोहल्ला जगाधरी, मकान न0-1597 पुरानी अनाज मंडी जगाधरी, आर्दश स्टेट मटका चैक जगाधरी, बुडिया, गांव फतेहपुर, गोविंदपुरी, साढ़ौरा ब्लाॅक के गांव गुलापुर व ईस्माईलपुर, सरस्वती नगर के गांव जागधौली, जे-4 ग्राऊड फलोर जयसिटी, गांव खजूरी, नवाब काॅलोनी कैंप यमुनानगर, नजदीक डिम्पल सिनेमा जगाधरी, गांव परवालो जगाधरी, प्रेमी काॅलोनी रादौर, रघुनाथ पुरी काॅलोनी यमुनानगर, रानीपुर कलां बिलासपुर, वार्ड न0-11 मोहल्ला सवानियां साढ़ौरा, गांव सरस्वती नगर, गांव शादीपुर, तेजली रोड़ नजदीक चर्च, विशाल नगर कालोनी, बी-60 सेक्टर-18 हुड्डा, वीपीओ तेजली तथा वार्ड न0-9 साढ़ौरा को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। इन क्षेत्रों के नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के आखिरी पोजिटिव केसों को अस्पतालों से डिस्चार्ज होने के बाद से अब तक इन क्षेत्रों में कोई भी नया कोरोना केस नहीं पाया गया है। अतः इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से हटा दिया गया है और इनके साथ लगते क्षेत्रों को बफर जोन से भी हटाया गया है। उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि उक्त क्षेत्रों को कंटेनमेंट व बफर जोन से हटाने की कार्यवाही भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की निर्धारित हिदायतों व नियमों के अनुसार की गई है।

Twitter