यमुनानगर

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड संचालित करवाएगा संस्कृत पूर्व मध्यमा भाग-1 व भाग-2 तथा उत्तर मध्यमा भाग-1 व 2 की परीक्षा

भिवानी, 27 अगस्त (सच की ध्वनि)- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा शैक्षिक सत्र 2020-21 से कक्षा नौंवी व दसवीं के लिए संस्कृत पूर्व मध्यमा भाग-1 व 2 तथा ग्यारहवीं व बाहरवीं के लिए उत्तर मध्यमा भाग-1 व 2 कक्षाओं की संस्कृत की परीक्षाओं का संचालन करवाने का निर्णय लिया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद, हप्रसे ने आज यहाँ जारी प्रेस-वक्तव्य में बताया कि जो विद्यालयध्महाविद्यालयध्गुरूकुल संस्कृत की परीक्षा दिलवाने चाहते है वे अपना सहमति-पत्र 07 सितम्बर, 2020 तक ई-मेल asenr@bseh.org.in . पद पर अथवा दस्ती-तौर पर बोर्ड कार्यालय की सम्बद्धता शाखा में जमा करवा सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि विद्यालयों से सहमति उपरांत ही मान्यताध्सम्बद्धता देने बारे आगामी कार्रवाई की जाएगी तथा इसके पश्चात सम्बन्धित विद्यालय मान्यताध्सम्बद्धता से संबंधी प्रोफॉर्मा बोर्ड की वैबसाइट www.bseh.org.in पद से डाऊनलोड कर सकते हैं।

Twitter
19:30