यमुनानगर

20 सितम्बर को जिले में पिलाई जाएगी दो बूंद जिंदगी की

-जिला उपायुक्त ने 572 वैक्सिनेटरस, 179 हैल्थ टीमों व 44 मोबाईल हैल्थ टीमों का गठन किया

-साथ ही 12 अक्तूबर से 17 अक्तूबर, 2020 तक किया जाएगा राष्ट्रीय कृमि मुक्त अभियान का आयोजन

यमुनानगर, 17 सितम्बर (सच की ध्वनि)- उपायुक्त मुकुल कुमार की अध्यक्षता में पोलियो अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग की जिला टास्क फोर्स की मीटिंग हुई। इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों की अनुपालना करते हुए पोलियो सब-नेशनल इमुनाइजेशन डे एसएनएलडी 20 सितम्बर 2020 से देश के चुनिंदा हिस्सों में आयोजित किया जाएगा। इस अवधि के दौरान एसएनएलडी हरियाणा के 13 जिलों यमुनानगर, अंबाला, फरीदाबाद, गुरुग्राम, मेवात, करनाल, कुरूक्षेत्र, झज्जर, रोहतक, पंचकूला, पलवल, पानीपत और सोनीपत में केवल सभी उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लगातार स्वास्थ्य कर्मियों के कठोर परिश्रम के कारण देश में व हरियाणा प्रान्त में वर्ष 2012 से पोलियो मुक्त है। उन्होंने पोलियो के खिलाफ इस लड़ाई को स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ सभी लाईन विभागों के प्रभावी समन्वय और समर्थन से जीता गया है और यह भी सुनिश्चित किया कि सभी बच्चों को हर चरण में पोलियो की वैक्सिन की डोज मिले।
सिविल सर्जन डा. विजय दहिया ने बताया कि पोलियो का यह खतरनाक जंगली विषाणु दो देशों पाकिस्तान व अफगानिस्तान को छोड़ कर बाकि पूरे विश्व से खत्म हो गया है। उन्होंने बताया कि अब तक पाकिस्तान में 145 पोलियों के नए केसिस व अफगानिस्तान में 56 पोलियों केसिस सामने आए हैं, जो कि हमारे देश के लिए एक बहुत गम्भीर बात है क्योंकि यह दोनों देश हमारे पड़ोसी हैं और इन दोनों देशों से हमारे देश की बहुत बड़ी सीमा लगती है। जिससे पोलियो विषाणु के संक्रमण का खतरा हमेशा बना रहता है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त खतरे को व वर्तमान कोविड-19 संक्रमण के बढ़ने के जोखिम को देखते हुए पूरे जिले में पोलियो अभियान न होकर, केवल यमुनानगर में आने वाले उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों जैसे कि ईंटों के भट्टे, मुर्गी फार्म, फैक्टरियां, कन्सट्रक्शन साईट, स्टोन क्रैशर, माईनिंग एरिया, नोमेड साईटस, झुग्गी-झोपडियां व अर्बन सलम क्षेत्र इत्यादि में ही किया जाएगा जिसके तहत सभी जन्म से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियों की गम्भीर बीमारी से बचाने के लिए पोलियो की वैक्सिन की 2 बूंदे पिलाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान इसके संक्रमण को देखते हुए अबकी बार भारत सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार ही जिले में सभी अर्थात कुल 962 उच्च जोखिम क्षेत्रों में कुल 22,170 जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों वैक्सिन की दो बुंदे पिलाई जाएगी। जिसमें उच्च जोखिम क्षेत्रों के अन्तर्गत आने वाले 95 कंटेनमेंट जोन भी सम्मिलित हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस अभियान को सफल बनाने के लिए 572 वैक्सिनेटरस, 179 हैल्थ टीमों व 44 मोबाईल हैल्थ टीमों का गठन किया ह,ै इन टीमों का संचालन 45 सुपरवाईजर करेंगें। सभी पोलियो वैक्सिन पिलाने वाली टीमे सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार मुंह व नाक पर मास्क का व प्रत्येक बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाने से पहले हैन्ड सैनिटाईजर का प्रयोग करेंगी व निश्चित दूरी भी रखेगी।
जिला नोडल अधिकारी डा. राजेश परमार ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार 12 अक्तूबर से 17 अक्तूबर, 2020 तक राष्ट्रीय कृमि मुक्त अभियान का आयोजन किया जाएगा और इसका मोप अप राउण्ड 18 अक्तूबर से 20 अक्तूबर, 2020 तक होगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत एक वर्ष से 19 वर्ष तक की आयु तक के कुल 4,06,794 विद्यार्थियों को एएनएम व आंगनबाड़ी वर्कर के माध्यम से दवाई दी जाएगी। इस अवसर पर उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए ताकि 20 सितम्बर को होने वाले पोलियो अभियान में सभी वांछित बच्चों को पोलियो की वैक्सिन की खुराक दी जा सके। इस अवसर पर डॉ. विजय विवेक, डॉ. राजेश परमार, डॉ. योगेश जिन्दल व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Twitter
08:00