भगौड़ा अपराधी गिरफ्तार
यमुनानगर, 11 अक्तूबर(सच की ध्वनि): पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देशानुसार काम करते हुए थाना प्रतापनगर पुलिस ने एक भगोड़े अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसको आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया किअकरम पुत्र बुनियाद अली वासी खैरीवास थाना प्रताप नगर को थाना (खिजराबाद) प्रताप नगर के मुकदमा नंबर 80/16 धारा 279, 336, 379, 411 आईपीसी में न्यायालय विक्रमजीत सिंह जेएमआईसी बिलासपुर द्वारा दिनांक 16.11.2019 को भगोड़ा घोषित कर दिया था। भगोड़े अपराधी अकरम को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना प्रताप नगर में आईपीसी की धारा 174-ए के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया जो माननीय अदालत ने भगोड़े अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेजा।