रक्तदान महादान से भी बढ़कर दान, एक युनिट चार मरीजों के आता है कामः मदन चैहान
-थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए संस्था निदेशक पंकज अरोड़ा ने जन्मदिन पर लगाया रक्तदान शिविर
– शिविर में 31 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से किया महादान
यमुनानगर, 2 नवम्बर(सच की ध्वनि)ः श्री गणेश एंटरटेनमेंट एंड ह्यूमीनिटी सर्विस सोसायटी द्वारा थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए सिविल अस्पताल के ट्रामा सेंटर में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर का आयोजन सोसायटी के निदेशक पंकज अरोड़ा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम मेयर मदन चैहान उपस्थित रहें। शिविर में 31 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। संस्था के निदेशक पंकज अरोड़ा ने मुख्य अतिथि को मेयर चैहान को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। मेयर चैहान ने सभी रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि मदन चैहान ने कहा कि रक्तदान महादान ही नहीं बल्कि उससे भी बढ़कर है। रक्तदान करने से कमजोरी नहीं आती। 24 घंटे में दोबारा रक्त की पूर्ति हो जाती है। आपके द्वारा दिया गया एक यूनिट रक्त विभिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रस्त चार मरीजों के काम आ जाता है। पहले रक्तदान करने के बारे में कई भ्रांतियां थी, लेकिन आजकल लोगों में जागरूकता आ गई है और लोग स्वेच्छा से रक्तदान करते है। हम सभी को भी विशेष दिवसों पर रक्तदान करना चाहिए। मेयर चैहान ने संस्था के निदेशक पंकज अरोड़ा को उनके जन्मदिन की बधाई दी और अपने जन्मदिन पर इस प्रकार का पुण्य कार्य करने पर आभार व्यक्त किया। संस्था निदेशक पंकज अरोड़ा ने कहा कि हमें अपने जन्मदिन पर या बच्चे के जन्म पर ऐसे कार्य करने चाहिए। इससे समाज को एक संदेश मिलता है। इस मौके पर शक्ति अरोड़ा, राकेश शर्मा, राजेश भारद्वाज मोंटी, अभिमन्यु शर्मा, सक्षम आदि संस्था के मेंबर उपस्थित रहे।