यमुनानगर

डिग्री देने के नाम पर 7 लाख की ठगी का आरोपी गिरफ्तार, 4 दिन के रिमांड पर

यमुनानगर, 03 नवम्बर(सच की ध्वनि):- पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के दिशा-निर्देश पर थाना शहर यमुनागर पुलिस ने फर्जी व धोखाधडी के मामले में जयपुर निवासी गिरीराज शर्मा को जयपुर (राजस्थान ) से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने विद्यार्थी आशुतोष गर्ग वासी समाध गली जगाधरी को पास करवाने व डिग्री देने के नाम पर करीब 7 लाख रुपए ठगे थे। आरोपी को कोर्ट से चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से पूरे मामले में जांच की जाएगी।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि ये पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है। टीम मामला दर्ज होने के बाद रेड कर रही थी। मात्र 12 दिन में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। रिमांड के दौरान मामले से जुड़े साक्ष्य जुटाए जाएंगें ताकि पुख्ता कार्रवाई की जा सके। स्टूडेंट्स भी जागरूक हों। कहीं ना कहीं विद्यार्थियों को बडे बडे सपने दिखा कर फर्जी डिग्रियां थमाई जा रही है। उनसे मोटी रकम वसूली जा रही है।

ये है पूरा मामला- थाना शहर यमुनानगर प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि 21 अक्तूबर को जगाधरी की समाध गली निवासी विद्यार्थी आशुतोष गर्ग ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसने ओपन बोर्ड से 12वीं की परीक्षा दी, लेकिन तीन पेपर में उसकी कम्पारमेंट आ गई। जब वह राजस्थान गया तो अजमेर में उसे जयपुर निवासी गिरीराज शर्मा व उसके दो साथी मिल गए। उन्होंने बारहवीं पास करवाने के नाम पर उससे करीब सात लाख रूपये ठग लिये, लेकिन वह बारहवीं पास नहीं करवा सका। उसके बाद उसने कोटा किसी इंस्टीटयूट से फायर एंड सेफ्टी का कोर्स करवाने की बात कही। एक साल का कोर्स करवा कर उसे फर्जी डिग्री दे दी। उसके बाद विद्यार्थी को सूरतगढ़ में किसी कंपनी का फर्जी एक्सपीरिंयस सर्टिफिकेट दे दिया। जब सारी डिग्रियों की जांच करवाई गई तो वह फर्जी निकली। पीड़ित ने आरोपी को पैसे हमीदा पावर हाउस के पास दिये थे। आशंतोष की शिकायत पर तीन के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

कर रहे है जांच –
थाना शहर यमुनानगर प्रभारी सुखबीर सिंह का कहना है कि आरोपी जयपुर निवासी गिरीराज शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने विद्यार्थी से पैसे ठगे और उसे फर्जी डिग्री दी। अब उसे चार दिन के रिमांड पर लिया गया है। ताकि पूरे मामले का खुल्लासा हो सके। दो आरोपी भी जल्द पकड़ जाएगें।

Twitter