बाल सुरक्षा की मुहिम “चाइल्डलाइन से दोस्ती” कार्यक्रम का हुआ आयोजन
यमुनानगर, 06 नवम्बर(सच की ध्वनि): चाइल्डलाइन से दोस्ती मुहिम के तहत चाइल्डलाइन 1098, यमुनानगर की टीम सिटी पुलिस स्टेशन जगाधरी पहुँची। जहाँ चाइल्डलाइन की टीम ने बाल शोषण जिसमे बाल भिक्षावृत्ति, बाल मजदूरी व बाल यौन शोषण आदि विषयों पर एक जन जागरूकता अभियान का आयोजन संयुक्त रूप से किया। चाइल्डलाइन के कोऑर्डिनेटर भानू प्रताप ने जानकारी देते हुए बताया कि चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम का उद्देश्य बाल सुरक्षा व संरक्षण के लिये कार्य कर रहे सभी विभागों के बीच में समन्वय स्थापित करना, सभी विभागों को समय-समय पर बाल सुरक्षा व संरक्षण के प्रति जागरूक करना व संवेदनशील बनना होता है। इसी कड़ी में आज का कार्यक्रम सिटी पुलिस स्टेशन, जगाधरी में किया गया। जहाँ से एसएचओ राकेश राणा समेत थाने के सभी सदस्यों ने चाइल्डलाइन की इस मुहिम को अपना समर्थन देते हुए चाइल्डलाइन से दोस्ती फोटो फ्रेम के साथ फोटो खिंचवाई। एसएचओ राकेश राणा ने कहा कि पुलिस सदा ही बच्चों की सुरक्षा व संरक्षण को लेकर बड़ी ही संवेदनशीलता से चाइल्डलाइन का सहयोग करती है। उन्होंने कहा कि ऐसे किसी भी पीड़ित बच्चे की सूचना लोग 1098 या 100 नंबर पर दे सकते हैं। दोनों विभाग आपसी समन्वय से बच्चों को मदद पहुंचाने का कार्य लगातार कर रहे हैं। चाइल्डलाइन की निदेशिका डॉ अंजू बाजपेयी से लोगों से अपील की कि बच्चें बहुत ही कोमल स्वभाव के होते हैं। उनके मन को भय मुक्त रखने के लिये एक अच्छा वातावरण देना हम सब का लक्ष्य होना चाहिये। ऐसे में चाइल्डलाइन से दोस्ती की ये मुहिम सभी स्टेकहोल्डर्स को और अधिक जागरूक व संवेदनशील होकर कार्य करने के लिये प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि कोई भी पीड़ित व शोषित बच्चा किसी को दिखाई दे तो आप उसकी सुचना तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर दें ताकि बच्चे को इस प्रकार से शोषित होने से बचाया जा सके। एसएचओ राकेश राणा व उनके सभी स्टाफ ने लोगों को चाइल्ड लाइन से दोस्ती मुहिम की तारीफ की व सभी को इससे जुड़ने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि चाइल्डलाइन के साथ मिलकर हम और अधिक चाइल्ड फ्रेंडली माहौल बनाकर बाल भिक्षा व बाल मजदूरी जैसे असामाजिक कृत्यों से मुक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं। इस अवसर पर चाइल्ड हेल्पलाइन से सुमित व जानकी प्रशाद मौजूद रहे।