एंटी व्हीकल थेफ्ट सैल की टीम ने दो बाइक चोरों को किया गिरफ्तार। चोरी की एक बाइक की बरामद।
यमुनानगर, सच की ध्वनि – 08.07.2024
एंटी व्हीकल थेफ्ट सैल की टीम ने दो बाइक चोरों को किया गिरफ्तार। चोरी की एक बाइक की बरामद।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एंटी व्हीकल थेफ्ट सैल की टीम ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों से चोरी की एक बाइक को बरामद किया गया। आरोपियों को अदालत में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंचार्ज सुखविंदर राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि दो युवक चोरी की बाइक को लेकर कलानौर बॉर्डर होते हुए उत्तर प्रदेश की तरफ जाएंगे। इस सूचना पर उप निरीक्षक, गुरमीत, अनिल, एएसआई हुसन, राम कुमार की टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने तुरंत नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद पुलिस टीम को बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस टीम ने बाइक को रूकने का इशारा किया तो आरोपी युवक बाइक को पीछे की तरफ मोडक़र भागने लगे। पुलिस टीम ने आरोपियों का पीछा कर उसे काबू कर लिया। जब उन्हें बाइक के दस्तावेज दिखाने के लिए कहा तो आरोपी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। पूछताछ पर आरोपियों की पहचान सहारनपुर के गांव रणखंडी निवासी विकास पुत्र सीताराम व पुराना हमीदा निवासी सावन पुत्र कर्म सिंह के रूप में हुई। आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि उन्होंने यह बाइक 3 जुलाई को सब्बरवाल हॉस्पिटल से चोरी की थी। आरोपियों से चोरी की बाइक को बरामद किया गया। आरोपियों को अदालत में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।